नामांकन के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, गृह मंत्रालय का इंकार

नई दिल्ली। अमेठी ने नामांकन के दौरान अमेठी में सुरक्षा में सेंध की खबरें आ रही हैं, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखते हुए ये आरोप लगाया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में तीन कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र से संदिग्ध खतरे की जांच करने और यह सुनिश्चित करने की मांग करी है।
उन्होंने मांग की है, कांग्रेस अध्यक्ष के सुरक्षा विवरण से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। अपने इस पत्र में कांग्रेस ने लिखा है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे राहुल गांधी के सिर के उपर थोड़े ही समय में 7 बार अलग-अलग स्थानों पर हरे रंग का लेजर डाला गया।
इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने लिखा कि हरे रंग की लेजर लाइट से राहुल गांधी के सिर को निशाना बनाते हुए सात बार टार्गेट किया गया है। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी (राहुल गांधी के पिता और दादी) की हत्या का जिक्र किया है।
इस घटना को यूपी प्रशासन की ओर से एक खतरनाक चूक बताते हुए कांग्रेस ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेसी नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा साइन किए गए पत्र में सरकार से कहा गया है कि किसी भी राजनीतिक मतभेद के बावजूद राहुल गांधी की सुरक्षा आपकी सरकार और मंत्रालय की पहली ज़िम्मेदारी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*