मेरठ जिले में सिपाही से बदसलूकी करना बीजेपी नेता के भाई को भारी पड़ गया। दरअसल, वाहन चेकिंग के दौरान जब सिपाही ने बीजेपी नेता के भाई को रोका तो आपसी बहस में युवक ने सिपाही के थप्पड़ लगा दिया। इस पर गुस्साए पुलिसकर्मियों ने युवक को वहीं जमकर पीटा। हालांकि जब युवक ने अपना परिचय दिया तो सभी पीछे हट गए।
कानपुर: सीएम योगी ने परिवार की मांग पर की सीबीआई जांच सिफारिश, 6 पुलिसकर्मी निलंबित
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में के मसूरी गांव तिराहे के पास का है। जहां थाना पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह बिना रुके निकल गया।इसके बाद सिपाही युवक की गाड़ी के आगे आ गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
सिपाही ने एसएसपी को दी जानकारी
पुलिसकर्मियों का कहना है कि, युवक ने पहले पुलिसकर्मियों के साथ बहस की और फिर एक सिपाही को थप्पड़ मार दिया। मौके पर इंस्पेक्टर भी मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई की। उधर, सिपाही ने खुद इस मामले की जानकारी एसएसपी को दी है। फिलहाल दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को रफा दफा किया गया है।
Leave a Reply