राम मंदिर को लेकर आई बड़ी खबर , जानिए क्या

  • राम मंदिर के आस-पास की भूमि को बराबर करने का कार्य शुरू
  • मंदिर की सुरक्षा- दर्शन के लिए गर्भगृह के पास लगाई गई जाली

लॉकडाउन में निर्माण कार्यों को मिली छूट से अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की तैयारी तेज कर दी है. मंदिर की सुरक्षा और दर्शन के लिए गर्भगृह के आस-पास लगाई गई लोहे की घेराबंदी व जाली समेत सीआरपीएफ के कैंप को हटाने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है.

मंदिर के आस-पास की भूमि को बराबर करने के लिए इंजीनियरों की निगरानी में स्थानीय पीडब्ल्यूडी की टीम लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में कैंप कर रहे ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और पदेन ट्रस्टी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के नेतृत्व में ये काम शुरू हुआ है. इसके लिए प्रधानमंत्री को बुलाने की भी तैयारी चल रही है.

लॉकडाउन 3.0 में मिली छूट के कार्य शुरू

दरअसल, लॉकडाउन के तीसरे चरण में निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर मिली छूट के बाद ये कवायद शुरू हुई है. मंदिर के नक्शे के मुताबिक, गर्भगृह के चारों ओर लगाई गई लोहे की पाइप की घेराबंदी, लोहे की जाली, अस्थाई सुरक्षा कर्मियों के कैंप को हटाकर समतल कराने का कार्य शुरू किया गया है.

सुरक्षा की नजर से वाहनों में मजदूरों को लाकर कड़ी जांच के बाद काम पर लगाया जा रहा है. किसी भी अनजान या बाहरी व्यक्ति को वहां पर जाने की इजाजत नहीं दी गई है. बहुत जल्द ट्रस्ट की बैठक में भूमि पूजन की तिथि तय हो सकती है.

वीडियो कॉल से मंदिर निर्माण की रणनीति

जानकारी के मुताबिक, राममंदिर के ट्रस्टियों ने वीडियो कॉलिंग के जरिए मंदिर निर्माण की रणनीति बनाई है. मंदिर निर्माण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाना है. पहले चरण में रामलला को अस्थाई भवन में शिफ्ट कर दिया गया है, तो दूसरे चरण में राम मंदिर निर्माण स्थल की साफ-सफाई का कार्य किया जाना है, इसीलिए अब लोहे की रेलिंग को हटाने का कार्य किया जा रहा है. ट्रस्ट के सदस्यों ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दो दिन पहले बैठक आयोजित की गई. इसमें मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों की जानकारी दी गई और आगे की चर्चा भी की गई.

राम कचहरी मंदिर में ट्रस्ट के कार्यालय का निर्माण

आनेवाले एक हफ्ते-दस दिन में राममंदिर ट्रस्ट का कार्यालय भी खुल जाएगा. रामजन्मभूमि परिसर के पास राम कचहरी मंदिर में ट्रस्ट के कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. संचालन के लिए कंप्यूटर और दूसरी जरूरी चीजें आ चुकी हैं. कार्यालय में केवल फिनिशिंग का काम बाकी है, जिसके बाद नियमित रूप से इसी कार्यालय में बैठकर ट्रस्टी आगे की रूपरेखा तय करेंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*