बड़ी खबर: भाजपा विधायक के घर सीबीआई का छापा, अधिकारियों और करीबियों में मचा हड़कंप

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित पालना गृह घोटाले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) कर रही है. सीबीआई ने इस मामले में अब जांच तेज कर दी है. मंगलवार की रात लखनऊ में सीबीआई की टीम ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक के आवास पर छापेमारी की.

सीबीआई के अधिकारियों ने लखनऊ से भाजपा विधायक के घर छापेमारी के साथ ही उनके दो भाइयों से इस मामले में पूछताछ की. इस घोटाले में विधायक की संस्था का भी नाम आ रहा है, जिसके बाद सीबीआई ने यह रेड की. एनजीओ से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले गये हैं. बच्चों की देखभाल से जुड़ी इस योजना में भारी धांधली की बात सामने आने के बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. इस स्कैम में कई नेताओं और अधिकारियों के करीबियों के एनजीओ के नाम सामने आ रहे हैं.

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के निर्माण की आई तारीख, निर्माण से पहले शिव का पूजन

बताया जा रहा है कि इस स्कैम में विधायक के एनजीओ की संलिप्तता की जानकारी सीबीआई को मिली थी. इसके बाद सीबीआई ने विधायक के आवास पर छापेमारी कर उनके एनजीओ के दस्तावेज खंगाले. सीबीआई ने सोमवार को भी विधायक के आवास पर रेड की थी. विधायक के दो भाइयों को पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के अधिकारियों ने ऑफिस बुलाया था.

गर्भवति मौत प्रकरण: अस्पताल के कर्मचारियों पर गिरी गाज, जानना है बेहद जरुरी

गौरतलब है कि इस धांधली में 250 से अधिक एनजीओ की भूमिका जांच के दायरे में है. पालना गृह में श्रमिकों को चिह्नित करने के बाद उनके पूरे परिवार का ब्यौरा ले श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के बाद 25 बच्चों को रखे जाने की योजना थी. सीबीआई जांच में यह बात सामने आई थी कि कई एनजीओ ने पहले से ही पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के नाम रजिस्टर पर दर्ज कर लिए.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*