- IRCTC की वेबसाइट पर बुक होंगे टिकट
- 15 ट्रेनों को इजाजत, 11 मई से बुकिंग शुरू
भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस संकट के बीच 12 मई से पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. शुरुआत में 15 ट्रेनें चलाई जाएंगी. 11 मई यानी आज शाम 4 बजे से यात्री टिकट बुक कर सकेंगे. ये ट्रेन जिस रूट से चलेंगी, वापसी भी उसी रूट से करेंगी. लॉकडाउन में फंसे लोग जा सकेंगे और दूसरी जगहों पर फंसे यात्री वापस लौट सकेंगे.
रेलवे टिकट के दामों पर विभाग की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के टिकट के दाम राजधानी ट्रेनों के टिकट की तरह होंगे, जो डायनेमिक हो सकते हैं. ऐसी ट्रेनों को ही चलाने की इजाजत मिली है. ट्रेन के टिकट के दाम महंगे रखे गए हैं. इसलिए कम लोग सफर कर सकते हैं. रेलवे को उम्मीद है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ट्रेन में भी हो सकेगा.
साथ ही इन स्पेशन ट्रेनों में सफर करने के लिए आपको मास्क पहनना या अपने मुंह को ढकना जरूरी होगा. टिकट की बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिए सिर्फ ऑनलाइन ही की जा सकती है. साथ ही एजेंट से टिकट कराने की सुविधा नहीं है. तत्काल और प्रीमियम तत्काल सुविधाएं भी इन विशेष ट्रेनों के लिए लागू नहीं होंगी.
टिकट बुकिंग के अलावा ट्रेन में खाने-पानी की सुविधा उपलब्ध होगी या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. रेलवे स्टेशन में एंट्री तभी मिल सकेगी जब यात्री पूरी तरह से फेस कवर कर के आएंगे. यात्रियों को बिना थर्मल स्क्रीनिंग के ट्रेन में एंट्री नहीं मिलेगी. जगह-जगह चेक पॉइंट होंगे. एंट्री और एग्जिट गेट पर स्क्रीनिंग की जाएगी.
IRCTC पर कल से बुक करें टिकट, दिल्ली से इन 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन
IRCTC पर बुक होगा ऑनलाइन टिकट
इन ट्रेनों के लिए बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही की जा सकेगी. 11 मई को शाम 4 बजे से ट्रेन की बुकिंग शुरू होगी. ट्रेन टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर ही बुक किए जा सकेंगे. रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद होंगे. टिकट काउंटर से कोई भी टिकट नहीं जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली से रवाना होंगी ट्रेनें
ट्रेनें सबसे पहले नई दिल्ली से अलग-अलग रूट के लिए रवाना होंगी. नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिये रवाना होंगी. इसी रूट के यात्री नई दिल्ली वापसी भी कर सकेंगे.
12 मई से ट्रेन चलाने की तैयारी, आज शाम 4 बजे से IRCTC पर होगी बुकिंग
फ्लू है तो नहीं मिलेगी एंट्री
इन ट्रेनों में केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी जिनका टिकट कन्फर्म है. रेलवे स्टेशन के भीतर भी केवल ऐसे ही यात्रियों को आने की अनुमति दी जाएगी. हर यात्री के लिए डिपार्चर पर जाने से पहले चेहर को ढकना अनिवार्य होगा. केवल उन्हीं यात्रियों को कोच में जाने की इजाजत मिलेगी जिनमें फ्लू के लक्षण नहीं होंगे.
Leave a Reply