बड़ी खबर: IPL 2020 इतने बजे शुरू होंगे मुकाबले, 24 मई को मुंबई में फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा ऐलान किया है. आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में फैसला हुआ कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) का फाइनल मैच 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. यही नहीं आगामी सीजन में सिर्फ पांच मौके ऐसे आएंगे जब एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा आईपीएल मैचों के शुरू होने के समय को नहीं बदला गया है. मैच रात 8 बजे ही शुरू होंगे.

फ्रेंचाइजी चाहती थीं मैच जल्दी शुरू हों
बता दें आईपीएल (IPL 2020) की कई टीमें चाहती थीं कि आईपीएल के मैचों का समय बदला जाए और उन्हें आधा घंटा पहले शाम 7.30 बजे शुरू किया जाए लेकिन आईपीएल संचालन परिषद ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि मैच पहले ही तरह रात 8 बजे ही शुरू होगा.

आईपीएल से पहले होगा चैरिटी मैच

cricket news, ipl 2020, indian premier league, ms dhoni, deepak chahar, hardik pandya, shikhar dhawan, indian cricket team, क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2020, इंडियन प्रीमियर लीग, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, शिखर धवन, दीपक चाहर, इंडियन क्रिकेट टीममीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया कि सीजन शुरू होने से पहले एक चैरिटी मैच का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी इंटरनेशनल स्टार दो टीमों में बांटे जाएंगे और फिर उनका मुकाबला होगा. ये मैच आईपीएल के पहले मुकाबले से तीन दिन पहले आयोजित किया जाएगा. आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से हो रहा है, मतलब चैरिटी मैच का आयोजन 25 मार्च को किया जा सकता है.

आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘बैठक में आईपीएल मैचों को शाम 7.30 बजे से शुरू करने पर चर्चा हुई थी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. मैच रात 8 बजे ही शुरू होंगे. सिर्फ पांच ही दिन ऐसे होंगे जब एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच शाम 4 बजे शुरू होगा. आईपीएल का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.’

आईपीएल की सभी 8 टीमें

kl rahul rishabh pant keeping debate, kl rahul wicker keeper, rishabh pant team india, sourav ganguly rishabh pant, केएल राहुल ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ऋषभ पंत, टीम इंडिया विकेटकीपर
सनराइजर्स हैदराबाद :
 डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, संजय यादव, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, मिचेल मार्श, संदीप भावनाका, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाद नदीम, फाबियान एलेन, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, संदीप शर्मा, बासिल थंपी, टी नटराजन, बिली स्टेनलेक.

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, राहुल त्रिपाठी, टॉम बैंटन, निखिल नाइक, दिनेश कार्तिक, रिंकू सिंह, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, क्रिस ग्रीन, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, एम सिद्धार्थ, प्रवीण तांबे, हैरी गर्नी, लोकी फर्गुसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर और पैट कमिंस.

किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुडा, जेम्स नीशम, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मुजीब उर रहमान, कृष्णप्पा गौतम, जे सुचित, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, तजिंदर ढिल्लों, मोहम्मद शमी, हार्डस विल्जॉन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, शेल्डन कॉटरेल, इशान पोरेल

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, मयंक मार्कण्डेय, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, वरुण एरॉन, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, ओशाने थॉमस, टॉम कर्रन, एंड्रयू टाय

दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, ऋषभ पंत, एलेक्स कैरी, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, मार्कस स्टोयनिस, ललित यादव, आर अश्विन, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने, कागिसो रबाडा, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, आवेश खान, मोहित शर्मा, तुषार पांडे.

cricket news, sports news, ipl, indian premier league, ipl 2020, chennai superkings, mumbai indians, sunrisers hyderabad, kolkata knightriders, virat kohli, rohit sharma, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल 2020, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली, रोहित शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत पड्डीकल, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोशुआ फिलिपी, शाहबाद अहमद, गुरकीरत मान, पवन देशपांडे, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसरु उडाना, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन और डेल स्टेन

मुंबई के हैरिस शील्ड स्कूल टूर्नामेंट (Harris Shield School Tournament) में चिल्ड्रन वेलफेयर स्कूल का एक भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सका.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, क्रिस लिन, क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, लसित मलिंगा, मिचेल मैक्लेनेघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, फाबियान एलेन, बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर-नाइल, इशान किशन, आदित्य तरे, रदरफोर्ड

चेन्नई सुपरकिंग्स : एमएस धोनी, फाफ डुप्लेसी, अंबाति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एन्गिडी, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साईं किशोर, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटरन, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, सैम कर्रन और एन जगदीशन.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*