मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली का बिल काफी कंफ्यूज कर रहा है.दरअसल स्पॉट बिलिंग में लापरवाही की वजह से उपभोक्ता बिल भरने के बजाय केवल विद्युत् विभाग के दफ्तर के चक्कर काट रहे है.राजधानी में बिजली बिल की अव्यस्था से ग्राहकों को काफी हद तक परेशानी हो रही है.कोई पनालिटी दे रहा है,तो कोई विभाग के चक्कर काट कर अपना समय बर्बाद कर रहा है.
लेकिन ग्राहकों के बढ़ते परेशानी को कम करने के बजाय शिकायत के बाद भी डिस्कॉम सिटी सर्कल के अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ रखे बैठे है.इस बीच एक शिकायत आई की,जयपुर के रामगढ़ मोड़ के निवासी दयाशंकर गुप्ता के घर बिजली का बिल आया तो वो देखकर दंग रह गए.बिल में बिजली के अलावा बाकी कई चीज़ों के भुगतान की जानकारी दी गई थी जो की गलत है.
जब इस संबंध में बिजली विभाग के पास शिकायत दर्ज कराई गई तो,उन्होंने अपनी गलती मानी और उस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.दरअसल कई लोगों के बिल में बेहद कम रक्कम दी गई तो किसी के बिल में हद से ज्यादा चार्ज दिखाया गया है,जिसके कारण लोगों बिजली का बिल नहीं भरने का निर्णय लिया है.ताकि बिजली विभाग जल्दी से इस समस्या का हल निकाल सके.
Leave a Reply