महेश वाष्र्णेय
यूनिक समय/लखनऊ । प्रदेश के15 जिलों को पूरी तरह से सील नहीं किए जाएगा, किंतु इन जिलों के कोरोना प्रभावित वाले क्षेत्र (हॉट स्पॉट) को पूरी तरह से सील किया जाएगा। इन क्षेत्रों में मीडिया को भीं जाने नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कई टीवी चैनलों पर मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी की ओर से यह खबर प्रसारित हुई थी कि सरकार ने आज रात्रि से 15 जिलों को सील करने का ऐलान किया है, लेकिन कुछ देर बाद अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने स्थिति स्पष्ट कर दी किंतु 15 जिले नहीं बल्कि आगरा में 22, लखनऊ में 12, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्ध नगर मेंं 12, कानपुर नगर में 12, वाराणसी में 04, शामली में 03, मेरठ में 07, बरेली में 01, बुलंदशहर में 07, बस्ती में 03 , फिरोजाबाद में 03, सहारनपुर, सीतापुर, तथा महाराजगंज जिले के उन इलाकों को सील किया जाएगा, जहां कोरोना संक्रमण के लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
सील हुए इलाकों पैनी नजर रखी जाएगी। इन इलाकों में लॉक डाउन को सख्ती के साथ लागू कराया जाएगा। मीडिया के लोगों को भी इन हॉट स्पॉट में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बैंक की सुविधा भी इन क्षेत्रों में मिलेगी। सभी जारी किए गए पासों की समीक्षा होगी।
Leave a Reply