- फिरोजपुर में सीमा की चेक पोस्ट एच के टॉवर के पास पांच बार उड़ा ड्रोन
- रात साढ़े 12 बजे के करीब भारतीय सीमा में घुस आया था ड्रोन, जांच जारी
सुबह से ही सर्च ऑपरेशन जारी
इस घटना के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी आज सुबह से ही सर्च ऑपरेशन कर रही हैं कि पाकिस्तान ने भारत की ओर इस ड्रोन के जरिये हथियार या नशे की बड़ी खेप तो नहीं भेजी. फिलहाल अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.
इससे पहले पिछले महीने पंजाब में ड्रोन से हथियार गिराए जाने के कुछ दिन बाद ही अटारी बॉर्डर के पास एक गांव में एक और ड्रोन मिला था.
क्या ड्रोन के जरिए साजिश रच रहा पाक?
कश्मीर में हिंसा फैलाने के नापाक मंसूबे को अंजाम देने की कोशिश में अब पंजाब के रास्ते हथियार और धन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है . इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पंजाब पुलिस के मुताबिक अटारी के नजदीक पाकिस्तान सीमा से सटे भारतीय गांव महुआ में 13 अगस्त को एक ड्रोन बरामद हुआ था. इस पर नायलॉन की रस्सी भी लगी हुई थी और इस रस्सी लगे होने का मतलब ये माना जा रहा है कि ड्रोन के माध्यम से कोई सामान भी भेजा गया था. पिछले महीने भी जली हुई हालत में एक ड्रोन तरनतारन से बरामद किया गया.
Leave a Reply