बड़ी खबर: भारतीय सेना को चीन की हरकतों का जवाब देने के लिए दी खुली छूट

नई दिल्ली: भारत और चीन में लद्दाख के गलवान घाटी में खूनी संघर्ष के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो चुका है। इस बीच सूत्रों के अनुसार भारत ने सेना को फैसला लेने की पूरी छूट दे दी है। बता दें कि चीनी सेना के साथ संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। चीन के धोखे के बाद देश में काफी गुस्सा है।

सेना को दी गई खुली छूट-सूत्र
सूत्रों के अनुसार, सेना को अपने हिसाब से फैसला लेने की छूट दे दी गई है। कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी अफेयर्स की बैठक में इस बारे में फैसला किया गया है। इस बीच अभी रक्षा मंत्री, तीनों सेना के चीफ लगातार बैठक कर रहे हैं।

एक्सपर्ट्स की राय: चीन के खिलाफ क्या हो सकता है अगला कदम, जानिये पूरी खबर

पीएम मोदी की हर घटना पर करीबी नजर
पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच मंगलवार रात देर तक गलवान में हुई घटना को लेकर बातचीत हुई है। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज फिर तीनों सेना के प्रमुखों और सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ सीमा पर मौजूदा हालात को लेकर बैठक कर रहे हैं।

एलएसी पर 20 भारतीय जवान शहीद, 18 घंटे बाद देश को पता लगी पूरी हकीकत, घटनाक्रम पर एक नजर

सेना के पास परिस्थिति के अनुसार फैसला लेने की छूट
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सेना को गलवान घाटी में सेना जो भी उचित समझती है, वैसी करने की छूट दी है। बता दें कि लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से तनाव चल रहा है। ये तनाव सोमवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। इस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए जबकि चीन के 43 जवान मारे गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*