बड़ी खबर: BJP कार्यकर्ताओं का थाने पर हंगामा, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

बिना हेलमेट गाड़ी चलाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए चालान काटने के बाद पुलिस उन्हें इसलिए थाने ले गई क्योंकि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों ने बता दिया था कि वो बीजेपी से जुड़े हैं, मंत्री जी के खास हैं, फिर भी पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं रोकी.
  • हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटने के बाद सीज की गाड़ी
  • आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर हंगामा

उत्तर प्रदेश के कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने दो युवकों की गाड़ी को सीज कर लिया, जबकि उनके पास गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस भी था. दरअसल, दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. पुलिस उनकी गाड़ियों को सीज करने के बाद दोनों युवकों को थाने ले गई. वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता थे.

जिसके बाद उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ लोगों को फोन किया और देखते ही देखते बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और पार्षद थाने पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने जब दोनों युवकों की गाड़ी नहीं छोड़ी तो कार्यकर्ताओं ने सीओ कर्नलगंज अजीत कुमार का उनके ऑफिस में घेराव कर लिया. थाने में हंगामे की जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों को मिली तो उन्होंने फोन पर आदेश देकर युवकों को गाड़ी समेत छुड़वा दिया.

वहीं युवकों ने बताया कि वह मैच खेलने जा रहे थे और जल्दी में हेलमेट पहनकर आना भून गए. चेकिंग के दौरान उन्होंने पुलिस के सामने अपनी गलती कबूल की और माफी मांगी लेकिन पुलिस गाड़ी सीज करने के बाद उन्हें थाने ले गई. बता दें कि थाने में हंगामे और नारेबाजी के बाद पुलिस ने उनकी गाड़ी छोड़ दी लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग करते रहे.

जिसके बाद चौकी इंचार्ज सरवत अली को लाइन हाजिर कर दिया गया. बीजेपी पार्षद विकास का कहना है कि मोदी और योगी सरकार में इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं इस मामले पर एसपी अनिल कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जाएगा कि बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकडे़ गए युवकों ने क्या बदसलूकी की थी जिसकी वजह से उन्हें थाने लाया गया. उसके बाद ही युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि बिना हेलमेट गाड़ी चलाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए चालान काटने के बाद भी पुलिस उन्हें इसलिए थाने ले गई क्योंकि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों ने बता दिया था कि वो बीजेपी से जुड़े हैं, मंत्री जी के खास हैं, फिर भी पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं रोकी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*