प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि किसी अधिकारी अथवा कोटेदार की मनमानी नहीं चलेगी। लापरवाही करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। मंत्री गुरुवार को विधानसभा शहर पश्चिमी के मंडल अध्यक्षों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं से वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद किया। लूकरगंज में कोरोना से सिविल इंजीनियर की मौत पर चिंता जताई। कहा कि सभी सतर्क रहें। संवाद के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई कोटेदारों की शिकायत की। राशन वितरण न करने, घटतौली करने तथा वितरण में हीलाहवाली की शिकायतें हुईं। मंडल अध्यक्षों ने पात्रों का राशन कार्ड न बनाने पर असंतोष जताया। मंत्री ने कहा कि सरकार को बदनाम करने की साजिश करने वालों की नहीं चलेगी। कहा, जिनके पास कार्ड न हो और मनमानी करने वाले कोटेदारों की सूची दें। लापरवाह अफसर व मनमानी करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
Leave a Reply