बड़ा सवाल: शिवराज कैबिनेट में किसको मिलेगी जगह, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

शिवराज कैबिनेट
शिवराज कैबिनेट

भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में मंथन का दौर जारी है. 28 जून को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमित शाह और जेपी नड्डा समेत अनेक वरिष्‍ठ नेताओं संग बैठक की. बीते रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और फिर आखिर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि अमित शाह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्‍य प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी अमित शाह के दिल्ली आवास पर मौजूद रहे.

बड़ी खबर: उद्धव ठाकरे का ऐलान- महाराष्ट्र में टला नहीं खतरा, 30 जून के बाद भी रहेगा लॉकडाउन

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों की सूची लगभग फाइनल हो चुकी है. 29 जून को अंतिम मुहर लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल वापस लौटेंगे और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 30 जून को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. वहीं राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने की वजह से शपथ ग्रहण की रुकावट भी दूर हो गयी है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का प्रभारी राज्यपाल बना दिया गया है. लिहाजा मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता लगभग साफ है.

शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभवितों के नाम

भोपाल- रामेश्वर शर्मा सबसे आगे विकल्प के रूप में विश्वास सारंग और एससी कोटे से विष्णु खत्री

रायसेन- रामपाल सिंह

इंदौर- उषा ठाकुर का नाम सबसे आगे, रमेश मेंडोला, मालिनी गौड़ पर विचार

बड़ी खबर: उद्धव ठाकरे का ऐलान- महाराष्ट्र में टला नहीं खतरा, 30 जून के बाद भी रहेगा लॉकडाउन

मालवा निमाड़- मोहन यादव, चेतन कश्यप, यशपाल सिंह सिसोदिया, आदिवासी कोटे से- विजय शाह या प्रेम सिंह पटेल

ग्वालियर चंबल- अरविंद भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया

बुंदेलखंड- गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह के साथ एससी कोटे से हरीशंकर खटीक

विंध्य- राजेंद्र शुक्ला या गिरीश गौतम में से कोई एक युवा चेहरे के तौर पर शरदेंदु तिवारीओबीसी कोटे से रामलल्लू वेश्य और एसटी से कुंवर सिंह टेकाम के नाम

महाकौशल- अशोक रोहाणी या अजय विश्नोई में से कोई एक, संजय पाठक, गौरीशंकर बिसेन, एसटी कोटे से देवी सिंह सैयाम

सिंधिया समर्थक और कांग्रेस से आये- प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, महेंद्र सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, राज्यवर्द्धन दत्तिगांव, एदल सिंह कंसाना, बिसाहू लाल सिंह

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*