बड़ा उलट फेर: दिल्ली में बनेगी इनकी सरकार, जानिए

दिल्ली चुनाव: दिल्ली में वोटिंग के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दी है. अखिलेश यादव ने लिखा, “दिल्ली के अभूतपूर्व कल्याण और विकास की निरंतरता की शुभकामनाए. काम बोलता है.

वही दिल्ली में मतदान की रफ्तार सुस्त हो गई है. दोपहर 1 बजे तक 32 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 2015 में दोपहर1 बजे तक 35 फीसदी से अधिक लोगों ने वोट डाला था. चुनाव आयोग को उम्मीद है कि शाम में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. वही अब तक के रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में वोट प्रतिशत इतना अच्छा नहीं रहा। राजनीतिक पार्टीयां अपने वोट बैंक को देखते हुए हर बूथ पर निगाह बनाए हुए है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा हमारी नजर अर एक बूथ पर बनी हुई है। दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की जीत होने वाली है। वही बीजेपी नेता भी पीछे नहीं है उनका कहना है की इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। और आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता यहां से भगाने जा रही है।

दिल्ली में एक तरफ वोटिंग सुरू है दूसरी तरफ नेताओ के दावे शुरू है। बीजेपी अपनी जीत के लिए तालिया बजा रही है तो आम आदमी पार्टी अपनी जीत के लिए तालिया बजा रही है। लेकिन अब तक के रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एक बार फिर सरकार बनने जा रही है। लेकिन अभि मतदान का शिलशिला जारी है तो इस बात की पुष्टी नही की जा सकती है। मतदान 6 बजें तक चलेगा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*