इंदौर/ निकाय चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। दो दिन पहले ही सीएम कमलनाथ ने इंदौर में बीजेपी को बड़ा झटका दिया था। अब सरकार के मंत्री ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस में बेताब हैं। भोपाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उनके पार्टी में शामिल करवाएंगे।
दरअसल, शुक्रवार को इंदौर में सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में तीन बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हुए थे। उनमें से एक नेता कैलाश विजयवर्गीय का करीबी था। कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों में बीजेपी पार्षद शंकर यादव और उस्मान पटेल के साथ पार्टी नेता राजिक फर्शीवाला हैं। बीजेपी छोड़ने के सवाल पर इनलोगों ने कहा था कि हमलोग सेक्यूलर ताकतों के साथ आए हैं और ये लोग मध्यप्रदेश से माफिया राज खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं।
तीनों नेताओं ने सीएए को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान पार्टी से इस्तीफा दिया था। साथ ही कहा था कि ये बीजेपी लोगों को बांटने का काम कर रही है। वहीं, इस मौके पर सीएम ने कहा था कि इन लोगों ने बीजेपी की सच्चाई देखी है। ये लोग पहले से कांग्रेस को सपोर्ट करते रहे हैं। ये सच्चाई का साथ दे रहे हैं। सच को समझने में इन्हें थोड़ा वक्त लगा है।
कई विधायक होंगे शामिल
इस बीच सीएम कमलनाथ के करीबी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा दावा किया है। इंदौर में जब उनसे पूछा गया कि बहुत सारे पार्षद कांग्रेस में आ रहे हैं और लोग भी आएंगे क्या। वर्मा ने कहा कि अभी तो एमएलए आएंगे भाई। पार्षद आएं हैं, भोपाल में एमएलए को लाने की जबरदस्त तैयारी चल रही है। बहुत सारे एमएलए टच में हैं। हालांकि उन्होंने कोई टाइम फ्रेम नहीं बताया है कि ये कब तक शामिल होंगे।
बीजेपी के लिए बड़ा झटका
कांग्रेस में शामिल होने वाले तीनों नेताओं ने पहले ही बीजेपी छोड़ दिया है। निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। साथ ही अभी नए अध्यक्ष की ताजपोशी के भी एक सप्ताह ही बीते हैं। ऐसे में इन चुनौतियों से निपटने के लिए पार्टी को विशेष तैयारी करनी होगी। क्योंकि तारीखों के ऐलान के साथ ही जोड़तोड़ की राजनीति और तेज हो जाएगी। पूर्व में भी कांग्रेस के मंत्री ऐसे दावे करते रहे हैं।
Leave a Reply