सानिया मिर्जा को बड़ा झटका, यहां से नाम लिया वापस

मेलबर्न. दो साल बाद ग्रैंड स्लैम खेलने मेलबर्न पहुंची सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स वर्ग से अपना नाम वापस ले लिया है. सानिया मिर्जा साल के पहले ग्रैंड स्लैम में रोहन बोपान्ना के साथ मिक्स्ड डबल्स वर्ग में उतरने वाली थी. सानिया ने पिंडलियों में लगी चोट के चलते मिक्स्ड डबल्स में ना उतरने का फैसला किया है. हालांकि वह महिला डबल्स में नादिया किचनोक के साथ उतरेंगी.

मिक्स्ड डबल्स से हटीं सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने 27 महीने तक कोर्ट से दूर रहने के बाद पिछले हफ्ते होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतकर वापसी की थी. इसी टूर्नामेंट के फाइनल में एक ड्रॉप शॉट उठाते हुए उनके पैर में चोट लग गई थी. फिलहाल मेलबर्न पार्क में उनका इलाज चल रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस चोट के बावजूद वह नादिया के साथ गुरुवार को महिला डबल्स वर्ग का पहले दौर का मुकाबला खेलने उतरेंगी जहां उनका सामना चीनी जोड़ी से होगा.

वह बीते चार दिन में पहली बार बुधवार को कोर्ट पर पहुंची और वॉर्म अप किया. 20 मिनट तक शॉट खेलने के बाद उन्होंने सर्व की प्रैक्टिस की. सानिया मिक्स्ड डबल्स में पहले भारतीय-अमेरिकन राजीव राम के साथ उतरने वाली थी. राजीव राम वायरल फ्लू के कारण टूर्नामेंट से हट गए जिसके बाद उन्होंने रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई.

नादिया के साथ उतरेंगे बोपन्ना
सानिया की गैरमौजूदगी में बोपन्ना अब नादिया के साथ जोड़ी बनाकर मिक्स्ड डबल्स में उतरेंगे. बोपन्ना ने कहा, ‘मुझे सानिया मिर्जा के साथ मिक्स्ड डबल्स वर्ग में उतरना था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि उन्हें पिंडलियों में चोट लगी है. आखिरी समय में अब मैं उनकी डबल्स वर्ग की साथी खिलाड़ी नादिया के साथ खेलने उतरूंगा. यह आज (बुधवार) ही तय हुआ है क्योंकि नाम देने का आखिरी समय शाम चार बजे तक ही था.’

rohan bopanna, tennis, aita,aitf

बोपन्ना के साथ ना खेलने का सानिया को अफसोस

सानिया ने चोट को लेकर कहा, ‘मुझे इस बात का अफसोस है कि मेरी यह छोटी सी चोट तब उभर कर आई जब मैं होबर्ट में अपना टॉप गेम खेल रही थी. चोट में अब पहले के मुकाबले आराम है और मैं महिला डबल्स खेलने के लिए तैयार हूं. हालांकि मुझे अफसोस है कि मैं रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी नहीं बना पाई.’ इससे पहले बोपन्ना पुरुष डबल्स वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में ही बाहर हो गए. बोपन्ना और जापान के यासुताका उचियामा की जोड़ी अमेरिका के बाब और माइक ब्रायन से 1-6, 6-3, 3-6 से हारकर बाहर हो गई.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*