एक करोड़ रुपये लूटकांड में मथुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी लुटेरा घायल

तीन और साथी दबोचे गए, लूट गए 44 लाख रुपये भी बरामद
उप्र सरकार ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये का इनाम दिया
वरिष्ठ संवाददाता
मथुरा। पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। शहर में 16 अगस्त को बुलियन कारोबारी अंकित बंसल से एक करोड़ पांच लाख रुपये  लूटने के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी मुख्य आरोपी अरविन्द उर्फ माया जाट और उसके साथियों का पुलिस का आमना सामना हो गया। पुलिस की गोली से अरविंद उर्फ माया जाट घायल होकर गिर पड़ा। घेराबंदी करके पुलिस ने साथियों के साथ उसे दबोच लिया। साथ में तीन और साथी पकड़े गए।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मीडिया को बताया कि बीती रात्रि कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट कांड में फरार चल रहे सरगना अरविन्द उर्फ माया जाट पुत्र डम्बर सिंह निवासी विनोवा नगर सादाबाद को साथियों के साथ माल गोदाम रोड पर घेर लिया। फिर  सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गया। बदमाशों को ललकारा , लेकिन  उन्होंने घेराबंदी देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।  बताया कि पुलिस कर्मियों की अधिक संख्या और ताबड़ तोड़ फायरिंग में बदमाशों के पैर उखड़ गये। पुलिस की गोली से अरविन्द घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस फोर्स ने  अरविन्द के अलावा उसके भाई अरूण कुमार, विनय तथा नरेश को दबोच  लिया। इनके पास से बरामद बैग में 44 लाख 44 हजार 500 रुपए मिले है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक 11 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लूटी गई रकम में से पुलिस ने 89 लाख 30 हजार बरामद कर लिए हैं। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि उप्र शासन के अपर मुख्य सचिव ने लूट की घटना का खुलासा करने, लुटेरों की गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल टीम को एक लाख रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*