मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह यहां एक 35 साल के डॉक्टर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये यहां का तीसरा मामला है। सबसे पहले जो पॉजिटिव व्यक्ति मिला था उसकी बुधवार को मौत हो गई। गुरुवार को एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण मिले. वह मुख्य रूप से वर्ली इलाके का रहने वाला है। लेकिन धारावी के माहिम फाटक रोड के पास काम करता था. बीएमसी की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रोगी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के सॉलिड वेस्ट डिपार्टमेंट से जुड़ा हुआ है।
One more #COVID19 case confirmed in Dharavi,Mumbai.A 35-yr-old doctor has tested positive.His family put in quarantine,they’ll be tested today for #Coronavirus.Brihanmumbai Municipal Corporation tracing his contacts.Building where he resides in Dharavi sealed by BMC.#Maharashtra
— ANI (@ANI) April 3, 2020
डॉक्टर के परिवार को किया क्वारंटाइन
35 साल के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है. बीएमसी डॉक्टर के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगा रही है. BMC ने धारावी को सील कर दिया है जहां वह रहते हैं।
धारावी एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया है, बुधवार को 46 साल के व्यक्ति की मौत के बाद संक्रमण फैलने की आशंका के बीच अधिकारियों ने हाउसिंग सोसायटी को सील कर दिया था. अधिकारियों ने कहा कि मरने वाले व्यक्ति के आस-पास रहने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है.
राज्य में कोरोना वायरस से 88 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ अब तक 423 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है. मुंबई जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बुधवार शाम के बाद से पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है इसमें एक महिला भी है. मुंबई में चार व्यक्ति और पुणे में एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है.
Leave a Reply