
टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ अपने कंटेंट की वजह से टीआरपी की रेस में सबसे आगे है.इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल और पारस छाबड़ा जैसे प्रतियोगी शो में धमाल मचा रहे हैं। रोज बहस चलती है कि इन तीनों में से ही कोई इस सीजन का विजता बनेगा. इस बार का बिग बॉस सीजन काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में अब सबकी नजरें इसके विनर पर टिकी हुई हैं.
एक्ट्रेस युविका चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘मैं बिग बॉस 13 के विनर को पहचान सकती हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने भी शो के एक विनर से शादी की है. युविका ने इसके बाद दावा किया है कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 जीतने जा रहे हैं. अब देखना होगा कि युविका की यह भविष्यवाणी सच साबित होती है या नही?
बता दें कि इन दिनों बिग बॉस काफी पसंद किया जा रहा है युवाओं में यह शो काफी पॉपुलर है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी सलमान खान इस शो को छोड़ सकते हैं लेकिन इस खबर पर अब तक संशय बना हुआ है। वैसे आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन सा है नीचे हमें कमेंट करके बताएं। दोस्तों आप के मुताबिक बिग बॉस 13 का विनर कौन बन सकता है कमेंट करें।


Leave a Reply