
‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में आरती सिंह (Aarti Singh) ने अपने साथ बचपन में हुए यौन शोषण का खुलासा किया था। आरती ने ये खुलासा उस वक्त किया था जब दीपिका पादुकोण घर के अंदर ‘छपाक’ फिल्म का प्रमोशन करने आई थीं। दीपिका के साथ लक्ष्मी अग्रवाल भी आई थीं इसी दौरान घरवालों ने अपनी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बाते बताई थीं जिससे लोग अंजान थे। इसी टास्क के दौरान आरती ने बताया था कि उनके घर के नौकर ने उनके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। आरती के इस खुलासे पर उनके भाई कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) का बयान आया है।

कृष्णा अभिषेक ने कोई मोई वेबसाइट से बात करते हुए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कृष्णा ने कहा- ‘इस बारे में हमें पता नहीं था। आरती 16-17 साल की होने के बाद मुंबई आई थी। मैंने अपनी मां से इस बारे में बात की। उन्होंने मुझे बताया कि यह हादसा बहुत बड़ा नहीं था। आरती के साथ जो कुछ भी हुआ था उसके खिलाफ कदम उठाया था लेकिन वो इंसान भाग गया।’

कृष्णा ने आगे कहा- ‘उसने आरती को छुआ नहीं था। उसके साथ ज्यादा बुरा नहीं हुआ था। हमने इस मामले में जांच भी कराई थी। इसमें ज्यादा कुछ नहीं मिल सका। इस हादसे को 15-16 साल हो गए हैं।’ इंटरव्यू में कृष्णा से पूछा गया कि जब आरती ने इस बात का खुलासा बिग बॉस में किया तो आपकी क्या प्रतिक्रिया थी? जवाब में कृष्णा ने कहा- ‘मैं उस वक्त चौंक गया था। तुरंत मां और आंटी को फोन मिलाया। उन्होंने बताया कि हमने लीगल एक्शन लिया था।’

आरती ने अपनी जिंदगी के कड़वे सच को बताते हुए कहा था- ‘जब मैं 13 साल की थी, तब मुझे घर में बंद करके मेरे साथ लगभग दुष्कर्म की कोशिश की गई थी। मैं भागी और मैंने खुद को बचाने की कोशिश की। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। मैं बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूद गई थी। उसके बाद मुझे पैनिक अटैक आना शुरू हो गए थे। आज भी वो दिन याद करके मैं कांप जाती हूं।’

आरती के साथ दो और घरवालों ने इसी तरह का खुलासा किया था। ये दो घरवाले ‘बिग बॉस’ से बेघर हो चुकीं मुधरिमा तुली और ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह हैं। इन तीनों की आपबीती सुन घरवाले भी भावुक हो गए थे। यहां तक कि सभी ने इन तीनों को गले लगाकर उनकी हिम्मत भी बढ़ाई थी।
Leave a Reply