बिहार में भीड़ ने संदिग्ध चोर की पीट—पीटकर कर दी हत्या

नई दिल्ली। बिहार में नवादा जिले के हिसुआ में सोमवार देर रात चोर होने का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के लोग एक चोर को पकड़कर बंधक बनाए हुए हैं। पुलिस के पहुंचने के बाद कुछ लोगों ने उसे पुलिस वाहन तक पहुंचाया। हिसुआ अस्पताल लाने पर उसे पानी चढ़ाया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। युवक नरहट के चातर गांव का रहने वाला रूपण मांझी था। उसका पैतृक गांव मुफस्सिल थाना का असाढ़ी गांव है और रामेश्वर मांझी का बेटा था। वह चातर ससुराल में बस गया था। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि रूपण हाट गया था। वहां से सामान खरीद दूसरे के मार्फत सामान भी घर भेजा था, लेकिन खुद गायब हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान नरहट थाना के चातर गांव निवासी रूपन मांझी के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बता दें, बीते 8 सितंबर को बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कथित तौर पर छात्रा को अगवा करने आए तीन बदमाशों की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*