बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम, भौंचक्के रह गए राजनीतिक  पंडित

सत्ता के लिए आरजेडी महागठबंधन और एनडीए में कडी टक्कर
सायं तक एजिग्ट पोल के कयास फेल नजर आए, रात का इंतजार
महेश वार्ष्णेय
पटना/नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर राजनीतिक पंडित भौचक्के रह गए। दो दिन पहले एजिग्ट पोल में लगाए जा रहे कयास पूरी तरह फेल गए। ईवीएम से निकले परिणामों में सुबह आरजेडी वाला महागठबंधन भारी पड़ता नजर आ रहा था, लेकिन सायं पांच बजे तक आए परिणामों के आंकड़े से एनडीए उभर तक सामने आ गई। एनडीए में जेडीयू से आगे भाजपा निकल गई। बिहार की राजनीति में वैसे देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रुप में उभरा है।


बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव को लेकर देश की राजनीति पूरी तरह से गर्म थी। सत्ता हासिल करने के लिए एनडीए की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी तो महागठबंधन की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटा तेजस्वी प्रसाद और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की प्रतिष्ठा लगी थी। चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर खूब तीर चलाए गए। तीन चरणों में हुए चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। मतगणना से दो दिन पहले, सत्ता किसकी होगी को लेकर टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आए। एग्जिट पोल में अधिकांश सर्वे यह जता रहे थे कि महागठबंधन का बड़ा बहुमत मिलने जा रहा है। एनडीए पिछड़ जाएगी, लेकिन मंगलवार को आए परिणाम ने सब कुछ उलट पुलट कर दिया। आरजेडी के साथ हुआ महागठबंधन सुबह के समय तो अच्छा खासा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन सूरज चढ़ने के साथ ईवीएम से निकले आंकड़ों ने पासा पलट दिया। एनडीए आगे निकल गया। उसके पीछे महागठबंधन चल रहा था। वैसे आरजेडी के नेता अंतिम परिणाम का इंतजार करने के लिए कह रहे हैं। कहा कि अभी इंतजार करिए। ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं। हालांकि जेडीयू और भाजपा कार्यालयों में जश्न के माहौल की तैयारी शुरु हो चुकी है। हालांकि चुनाव आयोग की मानें तो देर रात्रि तक मतगणना चलेगी। उसके बाद ही बिहार की राजनीति के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सरकार किसकी बनेगी।

हार-जीत को लेकर सट्टा लगा
यूनिक समय/ मथुरा। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर सट्टा बाजार में दिन भर हल चल रही। दांव लगाने वालों की नजर टीवी चैनलों पर रही। सट्टा लगाने वालों की धड़कनें दिन भर धकड़ती रही। जानकारों की मानें तो जिले में हार जीत को लेकर लाखों रुपये का दांव लगा दिया। हालांकि बिहार में हार-जीत को लेकर आखिरी परिणाम देर रात आएगा,  इस परिणाम पर पैनी नजर लगी हुई है।

अब ईवीएम पर उठेगी अंगुली      
यूनिक समय/ नई दिल्ली। बिहार में यदि आरजेडी की अगुवाई वाला महागठबंधन जीतता तो ईवीएम सही थी, लेकिन एनडीए की जीत के आसार बन रहे हैं तो ईवीएम पर अंगुली उठेगी। इसी ईवीएम ने कांग्रेस की पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरकार बनवाई थी, उस समय कांग्रेस के युवराज शांत रहे, पर बिहार  के परिणाम आने से कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने ईवीएम पर अंगुली उठाना शुरु कर दिया था। मतगणना के रूझानों में एनडीए की सरकार बनने के आसार देखकर ईवीएम पर फिर अंगुली उठेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*