कोरोना: बिहार के बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल पॉजिटिव पाए गए, पत्नी और मां भी संक्रमित

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

पटना: बिहार बीजेपी के नेताओं के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जायसवाल के साथ-साथ उनके परिवार में उनकी पत्नी और मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. जायसवाल ने पिछले दिनों ही भाजपा की मीटिंग अटेंड की थी. सूत्रों के अनुसार उन्हें कफ और हल्का बुखार होने पर जांच की थी. बीजेपी अध्यक्ष से पहले पार्टी के करीब 75 नेताओं को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है एक खास जादू की पुड़िया, विरोधी हो जाते हैं बेबस!

तेजस्वी ने साधा निशाना

कोरोना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बीजेपी को निशाने पर लेते रहे हैं. अब एक बार फिर उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि, बीजेपी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विधायकों सहित कई नेता कोरोना से संक्रमित हैं. भाजपा के लोग बिहार में संक्रमण फैला रहे हैं. इनके स्वास्थ्य मंत्री बीजेपी कार्यालय और उपमुख्यमंत्री को ही नहीं बचा पाए तो बिहार और आम आदमी को कैसे बचाएंगे.

राजनीति: सिंधिया ने फिर साधा कमलनाथ पर निशाना, शिवराज सिंह चौहान का किया बखान

बढ़ते कोरोना मामलो के कारण लॉकडाउन का फैसला

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते केस के मद्देनज़र 16 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लागू रहेगा. प्रदेश सरकार ने  कोरोना वायरस गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को फिर से लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया . बिहार में 18 हजार से ज्यादा कोरोना के केस  आ चुके हैं. बिहार में कोरोना संक्रमितों की मंगलवार को कुल संख्या 18 हजार 853 पहुंच गई है. मंगलवार को 1432 नए केस बिहार में सामने आए. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई नेता और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*