नई दिल्ली: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा. 12वीं का रिजल्ट 1 बजे बोर्ड अध्यक्ष द्वारा जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड इस बार सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाने वाला है. लोकसभा चुनाव के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षाएं पहले के मुकाबले जल्दी आयोजित की गई थी और यही कारण है कि इस बार रिजल्ट भी जल्द जारी किया जा रहा है. बता दें कि आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. जिन 13 लाख उम्मीदवारों ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट घोषित होने के बाद अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बस रोल नंबर की आवश्यकता होगी.
बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट्स के डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए हैं.
biharboard.ac.in
biharboardonline.bihar.gov.in
Bihar Board 12th Result: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए BSEB की वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.
Leave a Reply