नई दिल्ली: बिहार में पूर्व सीएम राबड़ी देवी की सुरक्षा घटाए जाने को लेकर सियासत गरमा गई है. लालू यादव के बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव नीतीश सरकार पर निम्त स्तर की राजनीति का आरोप लगाते हुए अपनी सुरक्षा वापस लौटा दी है. तेजस्वी यादव ने एक बाद एक लगातार कई ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. हालांकि अभी मामले में नीतीश सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ”विगत 10 महीने से सुरक्षा की श्रेणी निर्धारित करने और बढ़ाने के लिए अनेकों बार नीतीश कुमार के अधीन गृह विभाग को लिखा लेकिन ईर्ष्यावश बहाने दर बहाने नीतीश कुमार बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर रहे है. आज CBI पूछताछ के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत हाउस गार्डस को हटाने का आदेश दिया है.”
अपनी सुरक्षा वापस कर रहे हैं: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने लिखा, ”मेरी माता श्रीमती राबड़ी देवी जी ने पूर्व CM की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा, मेरे भाई को विधायक के नाते और मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते प्राप्त सुरक्षा को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को वापस सौंप रहे है ताकि वो तुच्छ ईर्ष्यालु कार्य छोड़ सकारात्मक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर सके.”
निम्न स्तर पर मत उतरिए: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ”आज दिन में नीतीश कुमार ने असंवैधानिक तरीक़े से मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते कैबिनेट मंत्री के समान प्राप्त अधिकारों को दरकिनार करते हुए सरकारी आवास ख़ाली करने का नोटिस निर्गत करवाया है. और शाम को परिवार की सुरक्षा कटौती के लिए दूत भेज दिए. नीतीश जी, और निम्नस्तर पर उतरिए.”
हम नीतीश कुमार की तरह डरपोक और बुज़दिल नहीं: तेजस्वी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डरपोक और बुज़दिल बताते हुए तेजस्वी ने लिखा, ”हम नीतीश कुमार की तरह डरपोक और बुज़दिल नहीं जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे. हमारे द्वारा लौटाए हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते है. हम ग़रीब जनता के बीच रहते है जनता ही हमारी असल प्रहरी है.”
Leave a Reply