
यूनिक समय, नई दिल्ली। अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। दो प्रमुख टू-व्हीलर कंपनियों, Royal Enfield और हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक्स की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। यह फैसला हाल ही में जीएसटी दरों में हुई कटौती के बाद लिया गया है।
Royal Enfield की 350cc बाइक्स सस्ती
Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय 350cc रेंज की बाइक्स की कीमतों में ₹22,000 तक की कटौती की है। कंपनी ने बताया कि जीएसटी परिषद द्वारा टैक्स रेट में किए गए बदलावों का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने कहा कि इस कदम से 350cc बाइक्स और अधिक किफायती और सुलभ बनेंगी। 350cc से ऊपर की बाइक रेंज की कीमतें भी नए जीएसटी रेट के अनुसार समायोजित की जाएंगी।
Hero MotoCorp ने भी दी छूट
हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने चुनिंदा दोपहिया मॉडलों की कीमतों में ₹15,743 तक की कटौती का ऐलान किया है। यह नई कीमतें भी 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी। कीमत में यह कटौती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतों पर आधारित होगी। हीरो की लोकप्रिय बाइक्स और स्कूटर्स जैसे Splendor+, Glamour, Xtreme, Zoom, Destini और Pleasure+ अब सस्ते हो जाएंगे। कंपनी के सीईओ विक्रम कासबेकर ने कहा कि यह कटौती ‘नेक्स्ट-जेन जीएसटी 2.0 सुधारों’ का हिस्सा है, जो उपभोग को बढ़ावा देगा और खासकर त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ाएगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहत पैकेज को बताया ‘ऊंट के मुंह में जीरा’
Leave a Reply