यूपी से 5 और बीजेपी प्रत्याशियों का ऐलान, भोजपुरी स्टार निरहुआ को इस बड़ी सीट से मिली टिकट

बीजेपी ने बुधवार को यूपी की पांच सीटों से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ अब तक बीजेपी ने 66 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. आज जिन सीटों से प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है उसमें मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ, मछलीशहर से वीपी सरोज, फिरोजाबाद से चंद्रसेन जादौन और रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है.

इस लिस्ट में सबसे दिलचस्प नाम आजमगढ़ सीट से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का है. वे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में हैं. अभी मंगलवार को ही सरकार ने निरहुआ को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है. निरहुआ के चुनाव लड़ने की चर्चा उसी वक्त शुरू हो गई थी जब वे एक्टर रवि किशन के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि वे बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं और पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ेंगे.

इसके अलावा पिछले साल बीजेपी ज्वाइन करने वाले गांधी परिवार के करीबी नेता दिनेश प्रताप सिंह को राय बरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है. लिस्ट में मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ प्रेम सिंह शाक्य को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. फिरोजाबाद से सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के खिलाफ चंद्रसेन जादौन को प्रत्याशी बनाया गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*