भाजपा ने 24 अगस्त को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए जयप्रकाश निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है।
बता दें समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद यूपी में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है जिसके लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। राज्यसभा की चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, उपचुनाव वाली सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार की जीत तय है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा किसको प्रत्याशी घोषित करेगी।
मनचलों ने छात्रा की बीच सड़क पर ली जान, जाने पूरा मामला
वर्ष 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद प्रदेश की राज्यसभा सीटों से दूसरे राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली भेजकर उनका राजनीतिक समायोजन किया जाता रहा है। इनमें मनोहर पर्रिकर और अरुण जेटली भी शामिल रहे। यूपी से अन्य राज्यसभा सदस्यों में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और आंध्र प्रदेश के रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव प्रमुख हैं।
Leave a Reply