रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव- 2019 में छत्तीसगढ़ के जिन दस नगर पालिक निगमों में चुनाव हुए थे, उन सभी में कांग्रेस अपने दल का महापौर बनाने में सफल रही. इनमें से 8 नगर निगमों में बहुमत से कम सीटों पर पार्षद होने के बाद भी कांग्रेस ने बेहतर मैनेजमेंट के दम पर जीत दर्ज की थी, मगर अब तैयारी पंचायतों की चल रही है. जहां अध्यक्ष बनाने को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा जोर आजमाइश की जा रही है. इसको लेकर आरोप प्रत्यारोपों का दौर भी चल रहा है.
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान 3 फरवरी को होना है. इससे पहले 27 और 31 जनवरी को दो चरणों में वोटिंग हो चुकी है. जिस पर सत्ताधारी दल का दावा है कि निकाय की तर्ज पर ही पंचायतों में कांग्रेस सफल होगी. कांग्रेस नेता शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि पंचायतों में भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को बड़ी संख्या में जीत मिली है. यहां अध्यक्ष भी कांग्रेस समर्थित ही बनेंगे.
बीजेपी का अपना दावा
कांग्रेस भले ही दावा कर रही है कि निकाय चुनाव की तर्ज पर ही पंचायतों में भी अध्यक्ष बनाने में कामयाब रहेगी. मगर विपक्षीय दल बीजेपी का दावा है कि धन-बल के आधार पर इस बार कांग्रेस सफल नहीं होगी. बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि इस चनुाव में बीजेपी कांग्रेस की रणनीति को धराशायी कर देगी. पंचायतों में बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को जीत मिल रही है.
Leave a Reply