मोदी सरकार को अब संसद में कोई भी बिल पास करवाने में ज्यादा दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि देश के 17 राज्यों 55 नए राज्यसभा सांसद चुनकर जा रहे हैं। इसको लेकन भारत निर्वाचन आयोग ने अनाउंसमेंट भी कर दिया है। इन सांसदों के लिए चुनाव 26 मार्च 2020 को कराए जाएंगे है तथा उसी दिन मतों की गणना होगा।
इन राज्यों से चुनकर जा रहे नए सांसद
देश जिन 17 राज्यों से नए सांसद चुनकर जा रहे हैं उनमें असम, मेधालय मणिपुर, महाराष्ट्र, ओडिसा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंद्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान शामिल हैं।
असम में इस 3 सीटें हो रही खाली
असम राज्य में राज्यसभा की 3 सीटें 9 अप्रैल को खाली हो रही हैं। इनमें दो सीटें कांग्रेस के पास हैं जबकि एक सीट बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट की है। 9 अप्रैल को रिटायर होने वाले सांसदों में बुभनेश्वर कालिता, संजय सिंह और बिश्वजीत दैमारी शामिल हैं।
6 मार्च को जारी होगा नोटिफिकेशन
माना जा रहा है कि इन चुनावों के लिए नोटिफिकेशन 6 मार्च को जारी किया जाएगा। इन चुनावों में नॉमिनेशन फाइल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च होगी जिसक बाद 26 मार्च को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वोटिंग की जाएगी।
Leave a Reply