भाजपा ने चलाया जन चौपाल, ग्राम स्वच्छता अभियान

मथुरा। देश भर में चलाये जा रहे ग्राम जनचौपाल,ग्राम स्वच्छता अभियान और विशेष संपर्क अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मथुरा विधानसभा के ग्राम नरहौली में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों को संबोधित किया ग्राम चौपाल में अरुण सिंह ने कहा कि केंद्र की चार साल की नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने ग्रामीण जनजीवन को ऊपर उठाने के लिए किसानों से संबंधित समस्याओं को समझते हुए किसान हित की नीतियाँ बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है जैसे फसल बीमा योजना,मृदा कार्ड,नीम कोटेड यूरिया,सिंचाई हेतु अलग से बिजली फीडर की व्यवस्था,ग्रामीण सड़क योजना,किसानों की ऋण माफी योजना आदि योजनायें किसानों के हित मे प्रारम्भ की है ग्राम चौपाल में ग्राम प्रधान ने स्वाफ़ा पहना कर महासचिव का स्वागत किया चौपाल से पूर्व ग्राम में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया व ग्रामीणों से प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की इसके उपरांत विशेष संपर्क अभियान के तहत ब्रज के प्रमुख संत फूलडोल दास जी महाराज व रामकृष्ण मिशन के प्रमुख श्री रामसुखानन्द जी जीएलए के चेयरमैन नारायण दास अग्रवाल एवं पदम श्री मोहन स्वरूप भाटिया जी और चौहान हॉस्पिटल के डा. चौहान के निवास पर जाकर उनसे संपर्क कर भाजपा सरकार के कार्यो की जानकारी दी व उक्त महानुभावों से भाजपा का साथ देने की अपील की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष चौ. तेजवीर, सिंह,महामंत्री गण सिद्दार्थ लोधी,चिंताहरण चतुर्वेदी,नागेंद्र सिकरवार,मीडिया प्रभारी प्रदीप गोस्वामी,ठाकुर ओमप्रकाश सिंह,पूरन प्रकाश,यशराज चतुर्वेदी,मुकेश गौतम,राजेश पंडित,सुनील चतुर्वेदी,मुकेश खंडेलवाल आदि अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*