चंडीगढ़। भाजपा के एक नेता के खिलाफ उनकी ही महिला रिश्तेदार ने मंगलवार को एसएसपी विंडो पर लिखित शिकायत दी। इस शिकायत में महिला ने बीजेपी नेता पर यौन शोषण करने, धमकी देने और घर से गहने चोरी के आरोप लगाए हैं। हालांकि इस मामले को आरोपित नेता ने झूठा करार देकर पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मंहगी हुई बिजली: यूपी के लोगों को एक और झटका, नए स्लैब में महंगी होंगी दरें
सेक्टर-34 थाना पुलिस के अनुसार फिलहाल महिला की शिकायत मार्क होकर उनके पास आने के बाद ही आगे की कानूनी प्रक्रिया बढ़ेगी। जानकारी के अनुसार महिला आरोपित की रिश्तेदार हैं। इस संबंध में मौखिक तौर पर शिकायत करीब 18 दिन पहले सेक्टर-34 थाना पुलिस को बताई थी। हालांकि थाना पुलिस द्वारा लिखित तौर पर शिकायत मांगने पर महिला ने बताया कि आरोपित अभी क्वारंटाइन चल रहा है। उसके बाहर आने के बाद लिखित में शिकायत देंगी।
अब थाना पुलिस ने महिला को मंगलवार थाने में शिकायत देने की बात कही थी। जबकि महिला एसएसपी विंडो पर शिकायत देकर आई है। जिसके मार्क होने के बाद ही थाना पुलिस जांच करेगी। पुलिस के अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता पिछले कई साल से उसका यौन शोषण कर रहा है। आरोप लगाए कि नेता ने पत्नी के साथ मिलकर उसके घर से गहने भी निकाल लिए, जब जुलाई में वह अपने बीमार पति को अस्पताल में लेकर भर्ती थी। महिला ने आरोप लगाया कि पहले भी पुलिस में शिकायत करने की कोशिश करने पर उसे धमकी भी मिलती थी।
सीएम उद्धव ठाकरे को शिवसेना सांसद संजय जाधव ने सौंपा इस्तीफा, बतायी ये वजह
बीजेपी नेता बोले- झूठा आरोप, जांच में खुलेगी पोल
इस संबंध में बीजेपी नेता का कहना है कि उनकी महिला रिश्तेदार झूठा आरोप लगा रही है। उसके पति कैंसर पीड़ित हैं और दोनों के बीच अनबन है। इस मामले में उनका लेना-देना नहीं है, फिर भी महिला उनका नाम घसीट रही है। निष्पक्ष जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सेक्टर-34 थाना पुलिस के अनुसार महिला द्वारा दी एसएसपी विंडो पर शिकायत मार्क होकर आने के बाद जांच होगी।
Leave a Reply