जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में घायल भाजपा नेता की अस्पताल में मौत, तीन नेताओं के इस्तीफे वायरल

आतंकी हमले में घायल भाजपा नेता की अस्पताल में मौत
आतंकी हमले में घायल भाजपा नेता की अस्पताल में मौत

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों के हमले में घायल भाजपा नेता ने सोमवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ दिया। सेना के लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी राजनीतिक दलों के नेताओं पर हमले कर रहे हैं। आतंकियों ने अब बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके में भारतीय जनता पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद नाजर को निशाना बनाया था।

1 महीने का बिजली बिल देख सदमे में की खुदकुशी

रविवार की सुबह आतंकियों ने हमीद को उस समय गोली मार दी जब वह सुबह की सैर के लिए निकले थे। वारदात के बाद आतंकी फरार हो गए। जबकि घायल भाजपा नेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पांच दिनों में भाजपा नेता पर यह तीसरा हमला था।
बडगाम पुलिस के अनुसार, भाजपा ओबीसी जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद एक सुरक्षित कैंपस में रहते थे। वह रविवार की सुबह सुरक्षा कर्मियों को बिना बताए सैर के लिए निकल गए उसी समय आतंकियों ने उन्हे बडगाम रेलवे स्टेशन के निकट गोली मार दी।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

तीन अन्य नेताओं के इस्तीफे वायरल
अब्दुल हमीद पर हमले के बाद भाजपा से जुड़े तीन नेताओं के इस्तीफे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें चरार-ए-शरीफ इलाके के प्रभारी वली मोहम्मद भट, बडगाम महासचिव इमरान अहमद पारे और गुलाम मोहिउद्दीन शाह का नाम शामिल है।

जरुरी सूचना: मास्क न लगाने पर लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना, कल से होगा नियम लागू

भाजपा को नेताओं को धमकी वाला ऑडियो वायरल
भाजपा नेताओं पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच रविवार को सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें भाजपा से जुड़े पंचों-सरपंचों और अन्य लोगों को पार्टी से नाता तोड़ने की धमकी दी गई है। ऑडियो में खुद को आतंकी बताने वाला कह रहा है कि ये आखिरी चेतावनी है। हालांकि इस ऑडियो की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

पार्टी डरने वाली नहीं
भाजपा नेता अशोक कौल और विभोद ने भाजपा नेता अब्दुल हमीद पर हुए हमले की निंदा करते हुए दोहराया है कि पार्टी इस प्रकार के कायराना हमलों से डरने वाली नहीं है। पार्टी कार्यकर्ता लगातार मैदान में डटे रहेंगे।

छह अगस्त को सरपंच की कर दी थी हत्या
कुलगाम जिले में छह अगस्त को भाजपा से जुड़े सरपंच सज्जाद खांडे की हत्या कर दी थी। इससे पहले चार अगस्त को भाजपा से जुड़े एक पंच को गोली मार दी गई थी। पंच का श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जून से अब तक चार भाजपा नेताओं पर हमला
आतंकी विशेष रूप से भाजपा नेताओं को निशाना बना रहे हैं। जून माह से अब तक चार भाजपा नेताओं पर हमले हो चुके हैं। 11 जुलाई को बांदीपोरा के पूर्व जिला अध्यक्ष वसीम बारी की उनके पिता और भाई समेत हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 15 जुलाई को सोपोर में भाजपा नेता मेहराजुद्दीन मल्ला को अगवा किया गया था, हालांकि इन्हें दस घंटे में ही मुक्त करा लिया गया था। इसके बाद चार अगस्त को कुलगाम में पंच पीर आरिफ अहमद शाह को गोली मार दी गई थी,छह अगस्त को सज्जाद खांडे की हत्या कर दी गई। रविवार को बडगाम भाजपा के जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद को गोली मारी गई थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*