कपिल सिब्बल के ट्वीट पर बीजेपी नेता प्रीति गांधी बोलीं- कांग्रेस में घोड़ा कहां, सब तो गधे हैं

बीजेपी नेता प्रीति गांधी
बीजेपी नेता प्रीति गांधी

राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकार डगमगाती दिख रही है। सीएम अशोक गहलोत से नाराज डेप्युटी सीएम सचिन पायलट डेढ़ दर्जन से ज्‍यादा विधायकों को लेकर कांग्रेस से कन्‍नी काट रहे हैं। अगर पार्टी हाईकमान ने दखल नहीं दी तो एक और राज्‍य कांग्रेस के हाथ से निकल सकता है। पायलट जैसा नेता जाएगा वो अलग। कई कांग्रेसी इस बात को समझ रहे हैं। वरिष्‍ठ कांग्रेसी कपिल सिब्‍बल का ट्वीट यही इशारा करता है। उन्‍होंने साफ लिखा, ‘पार्टी के लिए चिंतित हूं। क्‍या हम तभी जागेंगे जब सारे घोड़े अस्‍तबल छोड़कर भाग चुके होंगे?’

मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी बीजेपी में हुए शामिल, छोड़ी विधायकी

बीजेपी की एक नेता सिब्‍बल के ट्वीट पर मौज ले रही हैं। पार्टी की नैशनल सोशल मीडिया इंचार्ज प्रीति गांधी उस ट्वीट को कोट कर लिखती हैं, ‘लेकिन घोड़े हैं कहां? आपके अस्‍तबल में तो केवल गधे हैं!!” प्रीति का यह ट्वीट कुछ वक्‍त में उनके ट्रोल होने की वजह भी बन सकता है। अगर हालिया घटनाक्रम और अटकलें ठीक बैठती हैं तो प्रीति अपने फेंके जाल में ही फंसेंगी।

कहीं पायलट ने थाम लिया बीजेपी का दामन तो…

सचिन पायलट की नाराजगी ऐसी-वैसी नहीं है। मीडिया से लगातार कनेक्‍ट रहने वाले सचिन किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं। दिल्‍ली में रहकर भी पार्टी नेताओं को तो उन्‍होंने पूरी तरह इग्‍नोर ही कर दिया है। उनका खेमा 25 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है। अगर कांग्रेस आलाकमान पायलट को नहीं मनाता तो वह ‘सौतेले व्‍यवहार’ से दुखी होकर पार्टी छोड़ भी सकते हैं। अटकलें हैं कि बीजेपी पायलट को अपनी तरफ खींचने में लगी है। अगर पायलट और बागी विधायक बीजेपी में आ जाते हैं तो यह ट्वीट प्रीति के गले की हड्डी बन जाएगा। तब क्या वो कहेंगी कि बीजेपी ने ‘कांग्रेस के गधों को पार्टी में अपने अस्तबल मे बांध लिया’ है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*