Murder of Bjp Leader by Shot at Sardarshahar Churu : राजस्थान में उपचुनाव के बीच चूरू के सरदारशहर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गाजुसर सरपंच प्रतिनिधि भीम सारण को बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए वहीं इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, अस्पताल के बाहर काफी संख्या में लोगों की जमा हो गई। घटना के बाद इलाके और अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हत्या के कारणों को भी पता लगा रही है। बता दें आज राजस्थान में नागौर की खींवसर और झुंझुनूं की मंडावा विधानसभा सीट के चुनाव नतीजे आने है। इसी बीच इस घटना ने राजनीतिक हलकों में सरगर्मी ला दी है।
Leave a Reply