एक तरफ जहां देश भर में CAA-NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता व दक्षिण गोआ के पूर्व सांसद नरेंद्र सवाईकर ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर एक ट्वीट किया है। जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। जिसमें ट्वीट करते हुए उन्होंने स्वामी विवेकानंद द्वारा 1893 में अमेरिका के शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक भाषण का एक हिस्सा पोस्ट किया है। जिसमें विवेकानंद कहते हैं कि, ‘मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे राष्ट्र से आया हूं, जिसने पृथ्वी के सभी देशों में प्रताड़ित हुए लोगों को शरण दी है.’
हालांकि, ये ट्वीट करते हुए सवाईकर बड़ी गलती कर गए. उन्होंने इस ट्वीट में ‘#Vivekananda Against CAA, #Vivekananda Against NRC और #Vivekananda Against Hindutva’ भी लिख दिया. ऐसा करके उन्होंने विवेकानंद की गलत छवि बनाने की कोशिश की. इस ट्वीट के वायरल होते ही यूजर्स सवाईकर को जमकर ट्रोल करने लगे.
Admit that it was by oversight. Stand by the contents of Vivekananda Speech. pic.twitter.com/PROuJVQjoP
— Narendra Sawaikar नरेंद्र सावईकर (@NSawaikar) January 12, 2020
गलती का अहसास होने पर नरेंद्र सवाईकर ने तुरंत अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और ट्विटर पर सबसे माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा- ‘ये मेरी तरफ से हुई गलती है. मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं. स्वामी विवेकानंद जी ने अपने शिकागो भाषण में जो भी कहा था, हम उसके साथ हैं.’
Leave a Reply