दीपिका पादुकोण की शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म ‘छपाक’ पर अचानक हंगामा शुरू हो गया है. मंगलवार रात को मुंबई जाने से पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच खड़ी नजर आईं. इन तस्वीरों के सामने आते ही दीपिका पादुकोण से लेकर उनकी फिल्म ‘छपाक’ तक को बायकॉट किए जाने की मुहिम शुरू हो गई है. इस मुहिम के साथ ही अब बीजेपी नेताओं ने भी दीपिका पादुकोण पर अपना गुस्सा निकाला है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता राकेश सिन्हा ने तो देश विरोधी लोगों के साथ खड़े होने के लिए फिल्मों में आतंकवादी दाउद का पैसा लगे होने की बात तक कह दी.
राकेश सिन्हा ने न्यूज18 से कहा, ‘दीपिका एक व्यक्ति के रूप में वहां गईं. ये देखने में आया है कि जहां भी सरकार विरोधी या राष्ट्र विरोधी कुछ गतिविधी होती है, कुछ बॉलीवुड सितारे वहां पहुंच जाते हैं. मुझे लगता है कि बॉलीवुड पर किसी चीज का दबाव भी है. उन्होंने कहा, दरअसल फिल्मों में दाउद का पैसा भी लगा हुआ है. काला धन भी आता है, तो ऐसा हो सकता है.’ हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मैं सिर्फ इस मामले में ही ये बात नहीं कह रहा हूं.
वहीं बीजेपी नेता और भोजपुरी सिनेता के बड़े सितारे रह चुके मनोज तिवारी ने न्यूज 18 से कहा, ‘दीपिका की फिल्म आ रही है ‘छपाक’. देश के लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं, मैं भी उनका फैन हूं. लेकिन मैं बहुत दुखी हूं कि देशभक्त दीपिका ने ऐसा किया. एक आर्टिस्ट के तौर पर ऐसा करने से उसकी इमेज बहुत खराब हुई है. दीपिका सैनिकों के साथ खड़ी होती हैं और अब सेना को गलत बोलने वाले कन्हैया कुमार के साथ वह खड़ी हैं. दीपिका की इमेज को बहुत धक्का लगा है. मैं इस बात से बहुत दुखी हूं.’
दरअसल दीपिका पादुकोण पिछले 2 दिन से दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं. उनकी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ में वह एक ऐसिड अटैक सरवाइवर मालती का किरदार निभाती दिखने वाली हैं. फिल्म ‘छपाक’ से दीपिका पहली बार प्रोड्यूसर भी बनने जा रही हैं. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी से प्रेरित है. निर्देशक मेघना गुलजार की ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है.
Leave a Reply