दिल्ली का विधानसभा चुनाव अब बहुत ही करीब है जिसके तहत सभी दल पूरी तैयारी में हैं। यह चुनाव आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच होता दिखाई दे रहा है, कांग्रेस बहुत पीछे नजर आ रही है। इन चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है जिसके तीन महत्वपूर्ण बातों पर हम नजर डालेंगे। आइये बात करते हैं।
घोषणापत्र के तीन प्रमुख ऐलान
1- घोषणापत्र में पहले ऐलान के रूप में भाजपा ने सीधा आम आदमी पर फोकस किया है। पार्टी ने कहा है कि अगर भाजपा जीती तो दिल्ली की जनता को अच्छी गुणवत्ता का आटा दो रुपए किलो दिया जाएगा और हर नल में साफ पानी आएगा।
2- दूसरी घोषणा के तहत भाजपा ने वादा किया है कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी। वहीं एक और बड़ा ऐलान भाजपा ने किया है। बीजेपी ने वादा किया है कि 9वीं कक्षा में गई गरीब छात्राओं को मुफ्त साइकिल देंगे।
3- बीजेपी का तीसरा ऐलान है कि अगर भाजपा जीतती है तो 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी और रोजगार मिलेगा। वहीं कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को जॉब की सुरक्षा देने का वादा किया है। इसके साथ ही स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए योजना चलाने का भी वादा किया है।
Leave a Reply