- वाराणसी में देह त्यागने की जताई थी अंतिम इच्छा
- मुंबई में चल रहा था इलाज, बाद में वाराणसी आए
गोरखपुर के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल का मंगलवार को वाराणसी में देहांत हो गया. वे 92 साल के थे. उन्होंने वाराणसी में देह त्यागने की अंतिम इच्छा जताई थी. मुंबई में उनका इलाज चल रहा था लेकिन अंतिम इच्छा को देखते हुए उन्हें वाराणसी लाया गया था. वाराणसी में ही मंगलवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली.
श्याम नारायण शुक्ल के निधन की सूचना मिलते ही पूरा परिवार शोक में डूब गया. फोन पर लोगों के शोक संदेश और घर पर ढांढस बंधाने वालों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. बता दें, श्याम नारायण शुक्ल बीते कई महीने से बीमार चल रहे थे. उनका मुंबई में इलाज चल रहा था. तबीयत में सुधार नहीं होता देख उन्होंने वाराणसी में शरीर त्यागने की अंतिम इच्छा जताई थी.
वाराणसी में देह त्याग की क्यों जताई इच्छा
बीते 15 दिन पहले रवि किशन के पिता को वाराणसी लाया गया था. मंगलवार की रात करीब 11 बजे उनका निधन हो गया. दरअसल, श्याम नारायण शुक्ल भगवान शिव के परम भक्त थे, इसलिए उन्होंने वाराणसी में ही देह त्यागने की इच्छा जताई थी. वह मूल रूप से जौनपुर जिले के केराकत गांव के रहने वाले थे. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को वाराणसी में होगा।
Leave a Reply