नई दिल्ली. ऐसा दावा किया जाता है कि दिल्ली विधानसभा की 70 में से 10 सीट ऐसी हैं जहां हार-जीत को मुस्लिम वोटर प्रभावित करते हैं. लेकिन सियासी जानकारों की मानें तो सही मायनों में ओखला, सीलमपुर, मुस्तफाबाद, बल्लीमारान और मटिया महल 5 ऐसी सीटें हैं जहां हार-जीत को मुस्लिम वोटर ही तय करते हैं. खास बात यह है कि इसमे से बल्लीमारान ऐसी विधानसभा है जहां सबसे ज्यादा 71.61 फीसदी वोट डाले गए हैं. वहीं सीलमपुर, मटियामहल और मुस्तफाबाद में भी डाले गए वोट का फीसद 70 से ऊपर ही रहा है. इन सभी 5 सीट में से चार पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं सीलमपुर जैसी सीट पर आप के अब्दुल रहमान ने खाता खोल दिया है. आप के अब्दुल रहमान ने बीजेपी के कौशल कुमार को पछाड़ते हुए यह जीत हासिल की है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के कौशल कुमार सुबह करीब 8 से 10 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए थे.
ओखला-
पार्टी | मतदान हुआ | वोट प्रतिशत | प्रत्याशी का नाम |
---|---|---|---|
AAP | 0 | अब्दुल रहमानविजेता | |
BSP | 0 | मोहम्मद अफजल | |
BJP | 0 | कौशल कुमार मिश्रा | |
INC | 0 | चौधरी मतीन अहमद | |
BMP | 0 | रहीसुद्दीन अहमद | |
RJP | 0 | सुखदेव सिंह सिंह |
मुस्लिम वोटरों की संख्या- 43 फीसद
2020 में वोट फीसद- 58.84
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के अमानतुल्लाह खान ने इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को 64532 वोटों से हराया था. 2015 में इस सीट पर आप का वोट शेयर 62.57 फीसद रहा था. आप उम्मीदवार को 104271 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 39739 वोट मिले थे. बीजेपी का वोट 60.94 फीसदी रहा था.
बल्लीमारान-
मुस्लिम वोटरों की संख्या- 38 फीसद2020 में वोट फीसद- 71.61
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के इमरान हुसैन ने इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी श्यामलाल बोरवाल को 33877 वोटों से हराया था. 2015 में इस सीट पर AAP का वोट शेयर 59.71 फीसद रहा था. इससे पहले बल्लीमारान विधानसभा बनने के साथ ही 1993 से 2013 तक कांग्रेस के हारुन युसुफ का कब्जा रहा है. लेकिन 2015 के चुनाव में हारुन दूसरे नंबर पर भी नहीं आ सके.
2015 का गणित-
आप को मिले 57118 वोट
बीजेपी को मिले 23241 वोट
कुल वोट प्रतिशत 67.95 प्रतिशत
सीलमपुर-
मुस्लिम वोटरों की संख्या- 50 फीसद
2020 में वोट फीसद- 71.22
2015 का गणित
वोट प्रतिशत 71.81
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के मोहम्मद इशराक ने इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को 27887 वोटों से हराया था. 2015 में इस सीट पर आप का वोट शेयर 51.26 फीसद रहा था.
आप को मिले वोट 57302
बीजेपी को मिले वोट 29415
मटिया महल-
मुस्लिम वोटरों की संख्या- 48 फीसद
2020 में वोट फीसद- 70.38
2015 का गणित
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के असीम अहमद खान ने इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शोएब इकबाल को 26096 वोटों से हराया था. 2015 में इस सीट पर AAP का वोट शेयर 59.23 फीसद रहा था.
आप को मिले 47584 वोट
कांग्रेस को मिले 21488 वोट
कुल वोट प्रतिशत 69.3
मुस्तफाबाद-
मुस्लिम वोटरों की संख्या- 36 फीसद
2020 में वोट फीसद- 70.55
2015 का गणित
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जगदीश प्रधान ने इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हसन अहमद को 6031 वोटों से हराया था. 2015 में इस सीट पर बीजेपी का वोट शेयर 35.33 फीसद रहा था.
बीजेपी को मिले 58388 वोट
कांग्रेस को मिले 52357 वोट
कुल वोट प्रतिशत 70.85
Leave a Reply