BJP ने मतगणना से पहले ही डाले हथियार, पार्टी प्रत्याशी ने कही ये बड़ी बात…

Rajya Sabha Elections
Rajya Sabha Elections

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने मतगणना से पहले ही हथियार डाल दिये हैं. इससे चुनाव के नतीजों को लेकर जारी सस्पेंस खत्म अब लगभग खत्म हो गया है. बीजेपी ने अब मान लिया कि वे सिर्फ एक ही सीट जीत रही है दूसरी सीट जीतने की कोई उम्मीद नहीं है. बीजेपी ने दूसरी सीट पर ओंकार सिंह लखावत को उतारा था. अब लखावत ने ही कह दिया वे सिर्फ सियासी युद्धाभ्यास के लिए मैदान में उतरे थे. परिणाम जानते हैं.

भारत-चीन विवाद पर सर्वदलीय बैठक से केजरीवाल बाहर, इतनी पार्टियों के नेता होंगे शामिल

बीजेपी को दूसरे प्रत्याशी के लिए 27 अतिरिक्त मतों की जरूरत है

ओंकार सिंह लखावत ने कहा मैंने अपनी पार्टी के विधायकों से भी वोट देने के लिए नहीं कहा. राज्यसभा चुनाव में वोटों का गणित भी देखें तो कांग्रेस को 2 सीटें जीतने के लिए महज 102 सीटें चाहिए और उसके पास 125 वोट हैं. उसमें से माना जा रहा कि 122 से अधिक वोट कांग्रेस को मिलेंगे. जबकि बीजेपी के पास महज 75 वोट हैं. बीजेपी को एक सीट के लिए 51 वोट के बाद दूसरी सीट के लिए 27 अतिरिक्त मतों की जरूरत है.

BJP का बिगड़ा गणित: गवर्नर के पाले में गेंद, मणिपुर में गिर जाएगी सरकार

15 दिन से प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ था

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर गत करीब 15 दिन से प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ था. विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चाओं और आरोप-प्रत्यारोप के बाद सतर्क हुई कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ाबंदी कर दी थी. इस बाड़ाबंदी को लेकर प्रदेश बीजेपी और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया था. उसके बाद चुनाव से तीन दिन पहले खुद बीजेपी अपने विधायकों को लेकर एक होटल में कैद हो गई थी.

भाजपा नेता और हिस्ट्रीशीटर में पंचायत के दौरान गोलीबारी, दोनों की मौत

धूल में लट्ठ मारने की कोशिश की थी

बीजेपी के इस कदम पर जब सवाल उठे तो उसने चुनाव के मद्देनजर विधायकों को प्रशिक्षण देने का तर्क दिया था. माना जा रहा है कि बीजेपी खुद परिणामों से वाकिफ थी, बावजूद इसके उसने धूल में लट्ठ मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह फ्लॉप कार्यक्रम होता दिख रहा है. अब जब खुद बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी ने मान लिया कि वे सियासी युद्धाभ्यास के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे उसके बाद चुनाव परिणाम की तस्वीर लगभग साफ हो गई है और संशय भी खत्म हो गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*