
लखनऊ। नागरिकता कानून को लेकर हमलवार विपक्ष पर पलटवार करने के लिए एक बार फिर पाकिस्तान से मजबूत हथियार हाथ लगा है। शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हमले के बाद से ही भारतीय सिखों में भारी रोष है। सिखों के सबसे पवित्र स्थल पर हमले और पथराव के बाद तुरंत बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग करते हुए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। ननकाना साहिब की इस घटना ने भारत में भाजपा को सीएए का विरोध कर रहे विपक्ष पर हमला करने का एक और मौका मिल गया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा घटना का एक वीडियो ट्वीट करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखा हमला किया।
मैं आ रहा हूँ सिखों ..भागो ..अंजाम बहुत बुरा होगा ..या अल्लाह ..लाइलहाह इलल्लाह”…सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए क्या कोई इन लाइनों को इटालियन भाषा में कनवर्ट कर सकता है, ताकि वह लोग पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का सबूत मांगना बंद कर दें।
“मैं आ रहा हूँ सिखों ..भागो ..अंजाम बहुत बुरा होगा ..या अल्लाह ..लाइलहाह इलल्लाह”
Can someone please translate this in Italian for @RahulGandhi & Sonia Gandhi …so that they stop asking for evidences of Minority persecution in Pakistan!! pic.twitter.com/G49OrxZHH9
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 4, 2020
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी गुरूद्वारे पर हमले के लिए उग्र भीड. का एक वीडियो ट्वीट करते हुए सीएए का विरोध कर रहे विपक्ष को आड़े हाथ लिया। गिरिराज सिंह ने लिखा, पाकिस्तान में ननकाना साहेब गुरूद्वारे और सिखों पर हमला हुआ, लेकिन भारत में पाक का विरोध के करने के बजाए उन्हे नागरिकता देने का विरोध हो रहा है जिन पर पाकिस्तान में अत्याचार हुआ।
पाकिस्तान में ननकाना साहेब/सिखों पर हमला हुआ और यहाँ पाक का विरोध के बजाए जिनपे पाकिस्तान में अत्याचार हुए उनको वापिस लेने का विरोध हो रहा।
कहाँ गए राहुल के पाक ब्रांड अम्बेसडर सिद्दू , टुकड़े-टुकड़े गैंग व बिपक्ष,सब चुप।
क्या मोदी इनका दर्द न सुनें, क्या इन्हें नागरिकता न मिले। pic.twitter.com/vJEVA99g0s— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 4, 2020
भाजपा के फायरब्रांड नेता ने लिखा, कहां गए राहुल के पाक ब्रांड अम्बेसडर सिद्दू, टुकड़े-टुकड़े गैंग व बिपक्ष, सब चुप। क्या मोदी इनका दर्द न सुनें, क्या इन्हें नागरिकता न मिले। दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ननकाना साहिब की घटना को लेकर पाकिस्तान और कांग्रेस पर हमला किया है। चर्चित पत्रकार तवलीन सिंह और रोहित सरदाना ने भी ननकाना साहिब की घटना की निंदा की है।
नई बात नहीं है अल्पसंख्यकों पर उत्पीड़न
बता दें कि पाकिस्तान, में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और दमन कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तान में वर्षों से अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव और उत्पीड़न हो रहा है। जिसके चलते अब तक हजारों अल्पसंख्यक परिवार भागकर भारत में शरण ले चुके हैं। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में ऐसे ही उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने के लिए मोदी सरकार ने हाल ही में नागरिकता कानून बनाया है, जिसका कांग्रेस, सपा, बसपा और वामपंथी पार्टियां तीखा विरोध कर रहा है।
क्या है मामला
बता दें कि पिछले दिनों ननकाना साहिब में एक सिख युवती का अपहरण का उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया। इस्लाम कबूल करवाने के बाद एक मुस्लिम युवक के साथ उसका निकाह करवाया गया। इस मामले में पाकिस्तान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद गिरफ्तार युवक के रिश्तेदार के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों की उन्मादी भीड़ ने गुरूद्वारे पर हमला किया। सिखों को ननकाना साहिब से भगाने का और वहां का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा करने की धमकी दी गयी। हमले के बाद यहां के अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बन गया।
Leave a Reply