
होली के मौके पर ही कमलनाथ सरकार पर सियासी संकट मंडरा रहा था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी। जिसके कारण भाजपा ने कमलनाथ सरकार से फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की। लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।
इतनी आसानी से मैदान छोड़ने वाली नहीं है कांग्रेस पार्टी
कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भले ही मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर मंडला रहा संकट खत्म हो गया हो लेकिन अब कांग्रेस ने नए पैंतरे चलने शुरू कर दिए हैं। जिनको देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस इतनी आसानी से मैदान छोड़कर जाने वाली नहीं है। यही वजह है कि अब उसने विपक्षी दलों को एक बड़ी चेतावनी दे दी है।
Third party image reference
ये है कांग्रेस की नई चेतावनी
मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से एक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि इस ट्वीट को संभाल कर रखना। 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस ट्वीट में अंत में लिखा है कि यह बेहद अल्प विश्राम है। इस ट्वीट के जरिए कांग्रेस ने बिना किसी का नाम लिए ही विपक्षी दलों को बड़ी चेतावनी दे दी है।
Leave a Reply