सुनील सिंह साजन ने इस दौरान घोषणा की कि पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च समाजवादी पार्टी उठाएगी. उन्होंने कहा कि यूपी में सड़क और पुलिस चौकी कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है. उन्नाव रेप पीड़िता को देखने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने अब आरोप लगाया है कि पीड़िता को जलाने वाले आरोपियों की गाड़ियों पर बीजेपी के झंडे लगे हुए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगी हुई है. साजन ने आरोप लगाया कि आरोपियों को बीजेपी का संरक्षण मिला हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने अपराध रोकने में विफल होने पर सीएम योगी के इस्तीफे की भी मांग की.
पीड़िता के इलाज का खर्च उठाएगी सपा
सुनील सिंह साजन ने इस दौरान घोषणा की कि पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च समाजवादी पार्टी उठाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में सड़क और पुलिस चौकी कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के डीजीपी सरकार के भजन गा रहे हैं. सुनील सिंह साजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की सरकार है. अगर सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
यह पहली घटना नहीं
साजन ने इस दौरान कहा कि यह उन्नाव की पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी घटना हो चुकी है. एक बेटी पहले ही न्याय मांग रही है. जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए लोग हैं. रावण राज में भी बहन बेटियों की सुनी जाती थी, लेकिन योगी सरकार में बहन बेटियों की नहीं सुनी जा रही है.
पीड़िता की हालत गंभीर
लखनऊ के सिविल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर डी एस नेगी के अनुसार पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि पीड़िता 90 फीसदी से ज्यादा जली हुई है. प्लास्टिक सर्जन की देखरेख में पीड़िता का इलाज हो रहा है.
केरोसिन तेल छिड़ककर लगाई आग
बता दें कि उन्नाव में गुरुवार को गैंगरेप पीड़िता (Gang Rape Victim) को जमानत पर छूट कर आए दो आरोपियों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जला दिया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि पीड़िता 90 प्रतिशत तक जल गई है.
Leave a Reply