इनरुवा. क्रिकेट के मैदान पर कभी टीमें पहाड़ सा स्कोर खड़ा करती हैं तो कभी पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है. ऐसा ही कुछ नेपाल में चल रहे मनमोहन मेमोरियनल नेशनल वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में भी हुआ जहां एमएमसीसी इनरुवा को नेपाल (Nepal Cricket) आर्मी क्लब ने 10 विकेट से रौंद दिया.
एमएमसीसी इनरुवा की टीम महज 19.3 ओवर तक मैदान पर टिक सकी और सिर्फ 56 रन पर ऑल आउट हो गई. नेपाल आर्मी क्लब के बाएं हाथ के स्पिनर सुशान भारी ने गजब का प्रदर्शन करते हुए महज 16 रन देकर 7 विकेट चटकाए.
एमएमसीसी इनरुवा के 5 खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके. सबसे ज्यादा 15 रन का स्कोर सुशांत तिमिलसीना ने बनाया.
इसके बाद आर्मी क्रिकेट क्लब ने इस मैच को महज 5 ओवर में ही जीत लिया. 57 रन के लक्ष्य को टीम के ओपनर कुशाल मल्ला और हरिकृष्ण झा ने तूफानी बल्लेबाजी कर हासिल किया. दोनों ने 57 में से 46 रन छक्के-चौकों से ही बना डाले. इस जीत के साथ आर्मी क्रिकेट क्लब की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.
Leave a Reply