नई दिल्ली। समलैंगिकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि दो बालिगों के बीच समलैंगिक संबंध अपराध नहीं है। जिसके बाद बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने इस मामले पर ट्वीट कर खुशी जताई है। करण जौहर ने ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक फैसला बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मुझे आज गर्व हो रहा है, समलैंगिकता अब अपराध नहीं धारा 377 खत्म हो गई है। ये बहुत बड़ा कदम है। मानवता और समान अधिकारों की जीत देश को ऑक्सीजन वापस मिली। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भाष्कर ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर ट्वीट कर खुशी का इजहार किया है। उधर अभिनेता आयुष्माण खुराना ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को विकासशील भारत की तस्वीर बताया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने दो बालिगों के बीच सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंधों को आपराध मानने वाली धारा 377 को खत्म कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को मनमाना करार देते हुए व्यक्तिगत पसंद को सम्मान देने की बात कही है। इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने 2013 को सुनाए गए अपने ही फैसले को पलट दिया है। सीजेआई दीपक मिश्रा, के साथ जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की संवैधानिक पीठ ने 10 जुलाई को मामले की सुनवाई शुरु की थी और 17 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
क्या है धारा 377
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 377 के मुताबिक कोई किसी पुरुष, स्त्री या पशुओं से प्रकृति की व्यवस्था के विरुद्ध संबंध बनाता है तो यह अपराध होगा। इस अपराध के लिए उसे उम्रकैद या 10 साल तक की कैद के साथ आर्थिक दंड का भागी होना पड़ेगा। सीधे शब्दों में कहें तो धारा-377 के मुताबिक अगर दो अडल्ट आपसी सहमति से भी समलैंगिक संबंध बनाते हैं तो वह अपराध होगा।
Leave a Reply