मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन गुरुवार को हो गया. वह 67 साल के थे। उनके निधन की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर के दी। अमेरिका में कैंसर का उपचार कराने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे अभिनेता ऋषि कपूर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे पिछले कुछ दिनों से मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती थे। ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने यह जानकारी दी थी।
हिंदी सिनेमा के लिए अप्रैल के महीने के ये आखिरी दिन काले दिनों की तरह आए हैं। बुधवार को एक्टर इरफान खान ने इस दुनिया से रुखसत ली और गुरुवार को के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर ने भी कैंसर के चलते मुंबई के अस्पताल में दम तोड़ दिया. वो पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती थे। यहां उनकी पत्नी नीतू उनके साथ बनी हुई थीं।
हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषि कपूर को कैंसर संबंधित समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था. उन्हें बार-बार वेंटिलेटर की भी जरूरत पड़ रही थी।
Actor Amitabh Bachchan announces on Twitter that veteran actor Rishi Kapoor has passed away. pic.twitter.com/pwc7Pht68k
— ANI (@ANI) April 30, 2020
ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद से ही फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांग रहे थे लेकिन ये दुआएं काम नहीं आ सकीं. इस खबर के साथ ही बॉलीवुड में शोक का सन्नाटा पसर गया है। सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने इससे जुड़ा ट्वीट किया. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं।
Heartbroken … Rest In Peace … my dearest friend #RishiKapoor
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 30, 2020
It seems like we’re in the midst of a nightmare…just heard the depressing news of #RishiKapoor ji passing away, it’s heartbreaking. He was a legend, a great co-star and a good friend of the family. My thoughts and prayers with his family ????????
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 30, 2020
कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर सांत्वनाएं दी हैं.
बाल कलाकार से ले कर चार्मिंग युवा, एक परिपक्व अभिनेता और फिर एक वरिष्ठ अभिनेता, आप से राब्ता बना ही रहा ! विरासत में मिली पूंजी को निभाना और उसे अगली पीढ़ी तक अक्षत-अक्षर-अनघ रूप में पहुँचाना मुश्किल काम होता है। आप ने निभाया, दिखाया, सिखाया! विदा! ॐ शांति!????????????#RishiKapoor
बाल कलाकार से ले कर चार्मिंग युवा, एक परिपक्व अभिनेता और फिर एक वरिष्ठ अभिनेता, आप से राब्ता बना ही रहा ! विरासत में मिली पूंजी को निभाना और उसे अगली पीढ़ी तक अक्षत-अक्षर-अनघ रूप में पहुँचाना मुश्किल काम होता है। आप ने निभाया, दिखाया, सिखाया! विदा! ॐ शांति!????????????#RishiKapoor pic.twitter.com/jH9qtc565l
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 30, 2020
ऋषि कपूर बीते साल ही कैंसर का ट्रीटमेंट करवाकर न्यूयॉर्क से भारत वापस लौटे थे. वो ऐसे अभिनेता थे जिन्हें कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान भी अपने काम को लेकर फिक्र थी. इस बात का खुलासा खुद उनके बेटे रणबीर कपूर ने किया था. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर ने एक अवॉर्ड ईवेंट में बताया था कि वो न्यूयॉर्क में ट्रीटमेंट के दौरान अक्सर पूछते थे कि वो ठीक होकर घर जाएंगें तो उन्हें कोई काम देगा या वो अब काम कर सकेंगे?
Leave a Reply