मोदी की फैन बॉलीवुड एक्ट्रेस इस शर्त पर राजनीति में एंट्री ले सकती है

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं। केवल उनके किरदार ही बोल्ड और सबसे अलग नहीं, बल्कि उनके बयान भी काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं। राइजिंग समिट 2018 में पहुंचीं कंगना ने अपनी इसी बोल्ड बयानबाजी का परिचय दिया। यहां उन्होंने पहली बार राजनीति पर अपने विचार खुलकर सबके सामने रखे थे।
गना ने कहा, मुझे लगता है कि नेशनलिस्ट होने और फंडामेंटलिस्ट होने में फर्क है. मैं धर्म पर यकीन नहीं रखती, जो मेरा देश है मैं वही हूं. आप अपने देश से शर्मिंदा क्यों हैं? जब अमेरिका अपने देश के नेशनल एंथम के साथ खड़ा होता है तो हम क्यों नहीं हो सकते?’ उन्होंने कहा, आजकल लोग समझते हैं कि अपने देश के बारे में बुरा कहना कूल है. युवा जनरेशन हमेशा शिकायत करती है. यह एटिट्यूड सही नहीं है. देश गंदा है तो आप मेहमान हैं क्या? साफ करिए. इंफ्रास्ट्रक्चर जहां अच्छा है वहां जाओ, इमिग्रेशन का थप्पड़ पड़ेगा तो पता चलेगा।
कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि राजनीति एक बेहतरीन फील्ड है. इसे अक्सर गलत समझा जाता है. मुझे बस नेताओं का फैशन सेंस नहीं पसंद है. अगर वो मेरा फैशन सेंस चेंज न करें तो मुझे राजनीति में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं है।
इतना ही नहीं कंगना ने खुद को मोदी फैन भी बताया. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, मैं मोदी की बड़ी फैन हूं. मैं बहुत ज्यादा पेपर नहीं पढ़ती हूं. पर वह एक सक्सेस स्टोरी हैं, एक आम आदमी की महत्वाकांक्षा, एक चायवाला आज देश का पीएम है. यह उनकी नहीं देश के लोकतंत्र की जीत है. दुनिया परफेक्ट नहीं हो सकती लेकिन इसे हम बैलेंस बना सकते हैं।
एंटरटेमेंट जगत के स्टार्स के फैन तो कई होते हैं। फैंस जो उनसे मिलने की चाहत रखते हैं और इस कोशिश में न जाने क्या-क्या कर जाते हैं. वहीं ऐसी ही एक फैन मिली साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू को. ये फैन एक कैंसर पीड़ित बच्ची थी जो उनसे मिलने के लिए बेताब थी. कैंसर से जूझ रही इस बच्ची से महेश बाबू दिल खोलकर मिले और उसके साथ तस्वीरें भी खिंचाईं. इसके साथ ही उन्होंने इस बच्ची के जल्दी ठीक होने की कामना की. महेश बाबू जैसे सुपरस्टार की ये साइड देखकर बच्ची के मां-बाप भी उनके फैन हो गए. महेश बाबू ने कुछ इस तरह अपने फैन को गंभीर बीमारी से जंग लड़ने में सहारा दिया।
सुपरस्टार महेश बाबू हमेशा अपने प्रशंसकों की मदद करने की हर संभव कोशिश करते हैं. इतना ही नहीं, सुपरस्टार अपने प्रशंसकों से मिलने या उनके साथ बातचीत करने का भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते है. हाल ही में अभिनेता ने फिर से श्रीकाकुलम की रहने वाली परवीन नाम की एक युवा लड़की की इच्छा पूरी की है, जो कैंसर से पीड़ित है. महेश बाबू ने उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताया और वह अपने पसंदीदा स्टार से मिल कर बेहद खुश नज़र आ रही थी.
अभिनेता ने ‘महर्षि’ के सेट पर उनसे मुलाकात की और शीघ्र ही उनका स्वस्थ ठीक होने की कामना की है. इससे पहले पिछले साल, सुपरस्टार ने रामोजी फिल्म सिटी में महर्षि के सेट पर अपनी 106 वर्षीय प्रशंसक से मुलाकात की थी. 106 वर्षीय की यह महिला आंध्र प्रदेश के एक शहर राजमुंदरी की निवासी है, जो फ़िल्म भारत एनन नेनु में उनके मुख्यमंत्री की भूमिका देख कर मंत्रमुग्ध हो गयी थी. फ़िल्म में अभिनेता का किरदार देख कर महिला उन्हें असली मुख्यमंत्री समझ बैठी थी।
परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए महेश बाबू हमेशा अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालना कभी नहीं भूलते है. अभिनेता लंबे समय से अमेरिका में थे, जहां उन्होंने अपने शूट शेड्यूल के बीच अपने परिवार के साथ कुछ कीमती वक़्त बिताया।
महेश बाबू के फैनबेस की कोई सीमा नहीं है. राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभिनेता से प्यार करने वालों की संख्या अनगिनत है. परिणामस्वरूप अभिनेता की आगामी फिल्म अभी से काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस अभिनेता ने भारत में भी खुद के लिए एक जगह बना ली है. इनकी फिल्में न केवल मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई जैसे महानगरीय शहरों में देखी जाती हैं, बल्कि हरियाणा से लेकर पंजाब तक भी इस अभिनेता का बोलबाला है।
अपनी आखिरी फ़िल्म ‘भारत एनन नेनु’ के लिए, महेश बाबू को न केवल आलोचकों और दर्शकों से अपार प्रशंसा प्राप्त हुई थी, बल्कि यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में भी सफल रही थी. महेश बाबू अपनी आगामी फिल्म ‘महर्षि’ में अलग अवतार और मजबूत किरदार में नज़र आएंगे जो अप्रैल 2019 में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*