नई दिल्ली। बर्थडे बॉय अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक हैं. चाहे दौलत शौहरत की बात हो या फैन फॉलोइंग की अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में कड़े कॉम्पिटीशन के बीच अपनी जगह बनाई है. साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय ने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है।
हाल में वह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले चौथे एक्टर बने. फोर्ब्स की लिस्ट में अक्षय को चौथा नंबर मिला. अब ये तो दुनिया की लिस्ट थी. इससे अलग अगर भारत की बात की जाए तो वह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाऊ स्टार बन चुके हैं.
फोर्ब्स के जारी आंकड़ों के मुताबिक 2018 से 2019 के बीच अक्षय कुमार की कुल कमाई 69 मिलियन डॉलर है. इसे अगर रुपयों में देखा जाए तो रकम करीब 444 करोड़ रुपए पर पहुंचती है. टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय की नेटवर्थ 150 मिलियन डॉलर मतलब कि 101,519,92500 रुपए से ज्यादा है. अक्षय के पास एक प्राइवेट जेट भी है. इसके अलावा उनकी गाड़ियों की कलेक्शन में बेंट्ले, रेंज रोवर, पोर्श, मर्सिडीज जैसे नाम शामिल हैं.
अपने गाड़ियों के कलेक्शन और फिल्मों के अलावा अक्षय एक और चीज के लिए जाने जाते हैं. वह है उनका फिटनेस रुटीन. अक्षय शराब और सिगरेट की लत से दूर हैं. वह रोजाना सुबह 4.30 से 5 बजे तक उठ जाते हैं और अपना एक्सरसाइज सेशन शुरू कर देते हैं. अक्षय की ये आदत पूरी इंडस्ट्री में मशहूर है कि वह लेटनाइट पार्टीज में भी शामिल नहीं होते.
Leave a Reply