अभिनेता सलमान खान ने बताया कश्मीर की समस्या का समाधान

नई दिल्ली। अभिनेता सलमान खान ने कश्मीर घाटी की समस्या पर टिप्पणी की है. मुंबई में एक कार्यक्रम में सलमान ने कहा कि सही तरीके से शिक्षा ही कश्मीर घाटी की समस्या को खत्म कर सकती है. सलमान ने कहा है कि हर कोई शिक्षा हासिल कर सकता है लेकिन सही तरीका जरूरी है.
सलमान ने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘नोटबुक’ के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. ‘नोटबुक’ कश्मीर पर आाधारित प्रेम कहानी है. इसमें नये चेहरे मोहनिश बहल की बेटी प्रनूतन और जहीर इकबाल नजर आयेंगे. फिल्म में दोनों ने स्कूल शिक्षक की भूमिका निभायी है.
14 फरवरी को हुये पुलवामा हमले पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी करते हुए सलमान ने कहा कि जिस शख्स ने यह किया उसे शिक्षा मिली थी लेकिन उसको पढ़ाने वाले, टीचर और प्रिंसिपल गलत थे. सलमान के होम प्रोडक्शन की फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी.
सलमान ने इस दौरान अपने चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ूंगा. यह अफवाह है. न ही मैं किसी पार्टी के लिए प्रचार करुंगा.पिछले दिनों इंदौर से कांग्रेस के टिकट पर सलमान खान के चुनाव लड़ने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेज थी.
इतना ही नहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश यादव ने बयान दिया था कि सलमान के नाम पर कांग्रेस पार्टी में मंथन चल रहा है. इस बयान के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत में ये सवाल खड़ा हो गया कि सलमान आखिरकार कांग्रेस से चुनाव क्यों लड़ेंगे?
सलमान खान का इंदौर से विशेष नाता है. उन्होंने अपना बचपन यहीं बिताया था. यहां के युवाओं के बीच उनका काफी ज्यादा क्रेज है. चुनाव लड़ने की अफवाहों के बाद लोगों का ये भी मानना था कि अगर सलमान, इंदौर से चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं तो यहां के युवाओं को सिने जगत में दाखिल होने का अच्छा मौका मिला सकता है.
इससे पहले भोपाल सीट से करीना कपूर खान के भी चुनाव लड़ने की खबरें आईं थीं. हालांकि उनकी तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*